एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने सारनाथ से पकड़ा

वाराणसी (ब्यूरो)एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र से दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। दोनों मुंबई में 3 लाख रुपए लेकर हत्या के प्रयास के मामले में डेढ़ साल से वांछित चल रहे थे। दोनों बदमाशों की शिनाख्त मध्य प्रदेश के रीवा के हनुमान चौक के राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा और जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र के पिसारी निवासी धीरज यादव के तौर पर हुई है। राजकुमार ने अपना अस्थायी ठिकाना मुंबई में भी बना रखा था। दोनों बदमाशों को मीरा भाइंदर वसई विरार की क्राइम ब्रांच ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.

मरा समझ कर भागे थे बदमाश

एसटीएफ के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 2016 में मुंबई में अवैध वसूली करने वाले बबुआ उर्फ चंद्रशेखर गुप्ता के भाई की हत्या हो गई थी। चंद्रशेखर को लगा कि उसके भाई की हत्या बलराम गुप्ता ने कराई है। बबुआ उर्फ चंद्रशेखर ने बलराम गुप्ता से अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा को 3 लाख रुपए दिए। इसके बाद राजकुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 14 फरवरी 2021 को मुंबई के मोरेगांव में बलराम गुप्ता और उसके साथ मौजूद राजकुमार गुप्ता पर फायरिंग करते हुए नारियल काटने वाले धारदार हथियार (दतिया) से भी हमला किया था। दोनों को मृत समझ कर बदमाश मौके से भाग निकले थे.

घटना के बाद ही भाग आए थे यूपी

एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई की घटना के बाद से ही राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा और धीरज यादव वाराणसी के आसपास छिपकर रह रहे थे। मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच को इसका पता लगा तो वहां के पुलिस अफसरों ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा। इस पर यूपी एसटीएफ की फील्ड यूनिट के वाराणसी के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को लगाया गया। सर्विलांस की मदद से पता लगा कि राजकुमार और धीरज गुरुवार की दोपहर अपने एक परिचित से मिलने के लिए सारनाथ क्षेत्र में आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Posted By: Inextlive