मार्केट में ड्रैकुला शैतान और स्पाइडर मैन वाला मुखौटा बच्चों को भा रहा कमल के फूल वाली पिचकारी बच्चे कर रहे हैं पसंद जगह-जगह सज गईं पिचकारी की दुकानें

वाराणसी (ब्यूरो)हमको तो पीएम मोदी वाला ही मुखौटा पसंद है। होली पर हम वही लगाकर घर से निकलेंगे। होली के मार्केट में चुनावी रंग चढऩे लगा है। हर तरफ पीएम मोदी का मुखौटा छाया हुआ है। कमल के फूल वाली पिचकारी भी बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं। इसके लिए जगह-जगह पिचकारी, मुखौटा की दुकानें सज गयी हैं.

जोगीरा सारारारा

शहर का मिजाज होलियाना होने लगा है। काशीवासी जोगीरा सारारारा के बीच अबीर-गुलाल उड़ाने के लिए बेचैन हैं। इसके लिए जगह-जगह रंग-अबीर पिचकारी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ आनी शुरू हो गयी है। बाल वाला मुखौटा भी लोगों को आकर्षित कर रहा है। भूत, पिशाच और कार्टून कैरेक्टर वाला मुखौटा बच्चों को भा रहा है.

स्पाइडर मैन, ड्रैकुला

मार्केट में स्पाइडर मैन मुखौटा, शेर, बाघ, चिपांजी, गुरिल्ला की शक्ल के मुखौटे हैं। इसके अलावा बाजार में डरावने मुखौटे भी हैं। दुकानदार शेख आसिफ का कहना है कि इस बार बाजार में पांच रुपये से लेकर 150 रुपये तक के मुखौटा उपलब्ध हैं। कागज, रबड़ और प्लास्टिक के मुखौटे भी शामिल हैं.

बिग और टोपियां भी

होली के लिए रंग-बिरंगी बिग और टोपियां भी आई हैं। दालमंडी, हड़हासराय समेत लहुराबीर, मैदागिन, लक्सा, पाण्डेयपुर, विशेश्वरगंज में अस्थायी दुकानें सज गयी हैं। शेख आसिफ ने बताया कि बच्चों को राजू माइटी, स्पाइडर मैन वाला मुखौटा पसंद आ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि चेहरा रंग से न बिगड़े और बालों में रंग न जाए, इसलिए बच्चे भी होली खेलते समय मुखौटा और बिग लगाते हैं। इससे काफी हद तक रंग से बचाव हो जाता है.

दिखना है कुछ अलग

होली पर हुड़दंग और कुछ अलग दिखने के लिए ज्यादातर यूथ मुखौटा खरीदते हैं। होली पर मुखौटा का कारोबार 10 लाख से अधिक का हो जाता है। यही वजह है कि एक हफ्ता पहले से दुकानों पर मुखौटों को सजाया जाता है। पिचकारी और मुखौटे का काम करने वाले व्यापारी सुनील चौरसिया का कहना है कि मुखौटों और बिग की अच्छी डिमांड है। इस बार रबड़ वाले मुखौटों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

भा रही पिचकारी

बाजार में होली के लिए पिचकारी का नया स्टाक आया है्र। कार्टून करेक्टर की पिचकारी बच्चों को ज्यादा पसंद आ रही हैं। इसमें स्पाइडर मैन, पबजी, डोरेमान, नोबिता, मोटू-पतलू, छोटा भीम सहित अन्य कार्टून करेक्टर की वाटर गनबैंक का भी क्रेज है। शेख आसिफ का कहना है कि दालमंडी और हड़हा सराय पूरे पूर्वांचल का थोक बाजार है.

पीएम मोदी के रूप वाला मुखौटा लोग पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी बच्चों को भा रही है.

शेख आसिफ, कारोबारी

हमको तो पीए मोदी वाला मुखौटा काफी पसंद है। होली पर चेहरे पर लगाने के लिए पीएम मोदी वाला मुखौटा खरीदा है.

अनिल शाह, कस्टमर्स

इन मुखौटों की डिमांड

डोरेमान

मोटू-पतलू,

छोटा भीम

राजू माइटी,

स्पाइडर मैन

शेर

बाघ

चिपांजी

गुरिल्ला

Posted By: Inextlive