होली पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ विक्रय पर रोक के लिए अभियान बेसन पनीर दही आदि संदिग्ध खाद्य पदार्थ के 24 नमूने भेजे गए जांच को

वाराणसी (ब्यूरो)होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थ के विक्रय पर रोक के लिए अभियान शुरू किया गया है। इस क्रम में शिकायत पर सेवापुरी के प्रतापपुर स्थित आरओ प्लांट आरके इंटरप्राइजेज पर छापेमारी की गई। यहां बिना लाइसेंस के अवैध संचालन चल हो रहा था। यहां पर 77 बोरी में 7684 पाउच पैक पानी की गुणवत्ता सुरक्षित नहीं पाए जाने पर उसे सीज कर दिया गया। साथ ही आरओ प्लांट को बंद करने का आदेश दिया गया.

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय संजय प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि जनपद में मेहदीगंज, राजातालाब, पियरी पोखरी, गोदौलिया, बच्छांव, अखरी, हुकुलगंज, खजुरी, अकथा, छोटा लालपुर, पांडेयपुर, मैदागिन, रङ्क्षवद्रपुरी, शिवपुर, नाटी इमली, सुंदरपुर में 40 प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए। इसमें से संदिग्ध पाए जाने पर 24 नमूने लिए गए। इसमें बेसन, सरसों का तेल, पनीर, दही, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, खोवा, पापड़, नमकीन, किसमिस, छेना, चमचम शामिल हैं। इन सभी की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया। छापेमारी की कार्रवाई में खाद्य अधिकारी रमेश ङ्क्षसह, गोङ्क्षवद यादव, अवनीश कुमार ङ्क्षसह, रजनीश कुमार, राजू पाल, विजय बहादुर, सुप्रिया ङ्क्षसह आदि शामिल रहे.

Posted By: Inextlive