पंचवटी रोड स्थित चौराहों पर सगे भाई राजेश केशरी और बबलू केशरी अपने मकान के अगले हिस्से में अलग-अलग परचून और कपड़े की दुकान खोले हैं जबकि पिछले हिस्से में दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहते भी हैं. आधी रात बाद करीब दो बजे पुलिसकर्मी उधर से गश्त करते निकले तो दुकान से उठ रहीं लपटें देख परेशान हो उठे


वाराणसी (ब्यूरो)परचून की दुकान में शुक्रवार आधी रात बाद (दो बजे) शार्ट-सर्किट से आग लग गई। दुकान से लपटें उठती देख पुलिसकर्मियों ने दरवाजा पीटकर और सायरन बजाकर कारोबारी परिवार को जगाया। दमकलकर्मी 90 मिनट बाद पहुंचे तो उग्र हो चुकी आग पर काबू पाने में तीन घंटे लग गए। कारोबारी भाइयों ने 20 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई है.

पंचवटी रोड स्थित चौराहों पर सगे भाई राजेश केशरी और बबलू केशरी अपने मकान के अगले हिस्से में अलग-अलग परचून और कपड़े की दुकान खोले हैं, जबकि पिछले हिस्से में दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहते भी हैं। आधी रात बाद करीब दो बजे पुलिसकर्मी उधर से गश्त करते निकले तो दुकान से उठ रहीं लपटें देख परेशान हो उठे। पुलिसकर्मियों रामनगर थाना प्रभारी को सूचना देते हुए छत पर सो रहे कारोबारी भाइयों को जगाए और दमकल विभाग को सूचना दी। परिजन की नींद खुली तो लपटें देख सन्न रह गए। फायर ब्रिगेड को भी भेलूपुर से रामनगर (आठ किमी.) पहुंचने में 90 मिनट लग गए। फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचने के बाद जूझे तो आग बुझाने में तीन घंटे लग गए। कारोबारी भाइयों ने बताया कि घर के आंगन व प्रथम तल पर स्थित कमरों में रखे कपड़े भी जल गए। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि दोनों दुकानों के बीच स्थित मंदिर भवन भी आग की चपेट में है.

Posted By: Inextlive