जौनपुर में सड़क दुर्घटनाएं आए दिन कई परिवारों में दुख और शोक की गहरी-लंबी उदासी छोड़ जाती हैं लेकिन जैसी घटना जौनपुर में हुई ऐसा कम ही देखने-सुनने को मिलता है। पहले सामने से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद सकते में आ गया और पुलिस से बचने के लिए ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा लेकिन विधि का विधान भी विचित्र है।

वाराणसी (ब्यूरो)जौनपुर में सड़क दुर्घटनाएं आए दिन कई परिवारों में दुख और शोक की गहरी-लंबी उदासी छोड़ जाती हैं, लेकिन जैसी घटना जौनपुर में हुई, ऐसा कम ही देखने-सुनने को मिलता है। पहले सामने से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद सकते में आ गया और पुलिस से बचने के लिए ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा, लेकिन विधि का विधान भी विचित्र है। ट्रैक्टर चालक जैसे ही सड़क पर भागा, सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई। बोलेरो चालक भी हादसे के बाद भाग निकला।

यह दुर्घटना सोमवार की देर रात मड़ियाहूं-जलालपुर मार्ग स्थित टेकारडीह गांव के समीप हुई। रात करीब ११ बजे चवरी पराऊगंज निवासी संतोष कुमार सरोज बाइक से कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव स्थित ससुराल आ रहा था। वह जैसे ही टेकारडीह मोड़ के पास पहुंचा, सामने से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रैक्टर के अगले भाग में फंस गई और ट्रैक्टर उसे घसीटते हुए दो सौ मीटर दूर तक ले गया।

इससे घबराया चालक टेकारडीह निवासी सुभाष यादव ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा। अचानक वह किसी बरात से लौट रही बोलेरो की चपेट में आ गया। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस अब बोलेरो चालक की तलाश कर रही है।

Posted By: Inextlive