नौकरी से जरूरतें पूरी न हुईं तो बाइक चुराने का शुरू कर दिया काम उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद


वाराणसी (ब्यूरो)प्राइवेट नौकरी से जरूरतें पूरी न हुई तो युवक ने बाइक चुराने का काम शुरू किया। सीसीटीवी कैमरे के जरिए पहचान हुई तो लंका पुलिस ने आटो लिफ्टर को छित्तूपुर गेट से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद किया। पुलिस 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का वीडियो फुटेज खंगालने के बाद आटो लिफ्टर तक पहुंच पाई। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि रोहनिया क्षेत्र के पंडितपुर जगतपुर निवासी संदीप चौबे एक निजी संस्थान में काम करता था। सैलरी कम होने की वजह से उसने आटो लिङ्क्षफ्टग शुरू की।

बीएचयू परिसर से करता था चोरी

आरोपी अपनी बाइक से बीएचयू पहुंचकर मोटरसाइकिल चुराने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखने के बाद अपनी गाड़ी से लौट आता था। पांच दिन पूर्व बीएचयू अस्पताल के पास से एक बाइक चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से जांच शुरू हुई और मुखबिर का जाल बिछाया गया तो आरोपित संदीप चौबे पकड़ा गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक बाइक बनारस रेलवे स्टेशन के पास स्थित वाहन स्टैंड से तो दूसरी उसके घर से बरामद की। बताया कि बरामद दोनों बाइक बीएचयू परिसर से चोरी की थी। बताया कि अपनी बाइक मौके पर इसलिए छोड़ देता, ताकि पकड़े जाने पर यह बता सके कि धोखे से दूसरे की बाइक ले आया है। बताया कि बाइकों को कुछ दिन रखने के बाद किसी को बेच देता था। आरोपित पर पहले से भी दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में दारोगा पवन कुमार ङ्क्षसह, रोहित त्रिपाठी मौजूद रहे.

Posted By: Inextlive