खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वीटी मंजू और नितिका ने गोल्ड पर जमाया कब्जा ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल मुकाबले में मेल पहलवानों का दिखा दमखम

वाराणसी (ब्यूरो)आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कुश्ती मुकाबलों में रविवार को कई उलटफेर देखने को मिला। खेल के दूसरे दिन भी दंगल गल्र्स का दबदबा कायम रहा। शुरू से अंत तक इनकी चमक बरकरार रही। महिला वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग में गुरु नानक देव विवि की पहलवान स्वीटी ने खिताबी मुकाबले में सभी को चौंका दिया। स्वीटी ने फाइनल में अपने से मजबूत मानी जा रही एसयू की स्वाति संजय शिंदे को अंकों के आधार पर परास्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया, जबकि स्वाति को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस भार वर्ग में कांस्य पदक एसजीएसयू की हिना एस खलीफा को हासिल हुआ.

दिल्ली की मंजू ने अंकिता को दी पटकनी

उधर 59 किग्रा भार वर्ग का गोल्ड मेडल दिल्ली विवि की मंजू ने झटक लिया। मंजू ने खिताबी मुकाबले में महर्षि दयानंद विवि की अंकिता को पटकनी देते हुए यह कामयाबी हासिल की। वहीं बीटीयू की प्रियंका को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 72 किग्रा भार वर्ग में गुरुनानक देव विवि की मंजू ने गोल्ड, बीपीएसएमयू की निकिता ने रजत और महर्षि दयानंद विवि की नवीता ने कांस्य पदक पर अपने नाम की मुहर लगाई।

सिमरन को रजत पदक

62 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली विवि की निकिता ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने खिताबी मुकाबले में जीटीयू की सिमरन को परास्त किया, जबकि सिमरन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जीकेयू की काजल ने अंकों के आधार पर अपने प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर इस भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया.

पुरुष पहलवानों ने भी खूब बहाया पसीना

एयरकंडिशन इनडोर स्टेडियम में हो रहे इस कड़े मुकाबले में पुरुष पहलवानों ने भी खूब पसीना बहाया। पुरुषों के ग्रीको रोमन के 63 किग्रा भार वर्ग में आरटीएमएनयू के तरुण वत्स से गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि जीकेयू के रवि को रजत और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के रामप्रवेश यादव को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। वहीं 72 किग्रा भार वर्ग में जीकेयू के सचिन को स्वर्णिम कामयाबी हाथ लगी। उन्होंने फाइनल राउंड में वाईबीएनयू के दीपक को पटखनी दी। महर्षि दयानंद विवि के मोहित दहिया को इस भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल हुआ। वहीं ग्रीको रोमन के 97 किग्रा भार वर्ग में आरसीयू के शिवाया महादेवा पुजारी ने गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने गुरुनानक देव विवि के सोनू को परास्त किया। सोनू को रजत पदक प्राप्त हुआ। आरटीएमएनयू के पुष्कर सेहरावत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

फ्रीस्टाइल में आयुष को मिला गोल्ड

उधर, फ्र स्टाइल के 65 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के आयुष कुमार ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जीएनडीयू के नवीन को सिल्वर और जीजीयू के दीपक कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मिला। वहीं फ्र स्टाइल 74 किग्रा भार वर्ग में जीटीयू के दीपक ने गोल्ड पदक, केयूके के दीपक ने रजत और आसीयू के मंजूनाथ ने कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि फ्र स्टाइल के 92 किग्रा भार वर्ग में केयूके के आशीष को गोल्ड, आईजीयू के अंकित को रजत और एमडीयू के अजय को कांस्य पदक मिला। खेलो इंडिया के कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार सिंह ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।

आज 10 भार वर्गों के पहलवानों का होगा वजन

कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन सोमवार की सुबह 8 से 9 बजे तक 10 अलग-अलग भार वर्गों में पहलवानों का वजन लिया जाएगा। इस दौरान उनका चिकित्सकीय परीक्षण भी होगा। आयोजन के नोडल अधिकारी एवं आरएसओ आरपी सिंह के अनुसार फ्र स्टाइल में 72, 86 और 125 किग्रा भार वर्ग के पहलवानों का वजन लिया जाएगा, जबकि ग्रीको रोमन में 55, 87 और 130 किग्रा भार वर्ग में पहलवानों को इस प्रक्रिया से गुजरना होगा। वहीं महिला वर्ग में 55, 65, 68 और 76 किग्रा भार वर्ग में वजन लिया जाएगा। आरएसओ ने बताया कि उपरोक्त भार वर्गों का क्वालिफिकेशन राउंड के मुकाबले सुबह साढ़े नौ से दोपहर डेढ़ बजे तक खेले जाएंगे। जबकि फाइनल राउंड के मैच अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक चलेंगे। इसके बाद विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Posted By: Inextlive