2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुल 755 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शनिवार को राज्य चुनाव विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

देहरादून (एएनआई)। उत्तराखंड चुनाव से पहले, कुल 755 उम्मीदवारों ने 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया है। शनिवार को राज्य चुनाव ऑफिस की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 307 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

देहरादून से सबसे ज्यादा उम्मीदवार
राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 144 नामांकन देहरादून में जबकि सबसे कम नामांकन चम्पावत जिले में आए हैं जहां से सिर्फ 15 कैंडीडेट ने पर्चा दाखिल किया। बता दें साल 2017 में पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल 723 नामांकन दाखिल किए गए थे।

14 फरवरी हो होंगे चुनाव
विधानसभा चुनाव उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। उत्तराखंड में और उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों, पंजाब की 117, मणिपुर की 60 और गोवा की 40 सीटों के लिए 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari