उत्तराखंड में कोविड -19 कर्फ्यू को एक और सप्ताह बढ़ाकर 22 जून कर दिया। हालांकि कुछ शर्तों के साथ चमोली रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के निवासियों को बद्रीनाथ केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री के चार धाम स्थलों की यात्रा करने की अनुमति दी गई है। वहीं कुछ और नियमों में ढील दी गई है।


देहरादून (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब काफी हद तक कम हो गया है लेकिन सुरक्षा की नजर से अभी भी कुछ जगहों पर कोविड -19 कर्फ्यू बरकरार है। उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को पहाड़ी राज्य में कोविड -19 कर्फ्यू को एक और सप्ताह बढ़ाकर 22 जून कर दिया। इस संबंध में राज्य मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कुछ मामूली बदलावों के साथ पुराने दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे। चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के निवासियों को क्रमशः बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री के चार धाम स्थलों की यात्रा करने की अनुमति दी गई है। इसके लिए RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
राज्य मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उनियाल के अनुसार बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए अभी भी आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। कोविड कर्फ्यू में मौजूदा व्यवस्था में कुछ और रियायतें भी दी गई हैं। यहां सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी बाजार, पांच दिन मिठाई की दुकानें। शहरों में ऑटो चलाने की इजाजत दे दी गई है, साथ ही राजस्व अदालतें खोलने का फैसला किया गया है। कोरोना वायरस के कारण 3,921 मौतें हुईं


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसारपिछले 24 घंटे में एक दिन में 70,421 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो 31 मार्च के बाद सबसे कम केस हैं। यह लगातार सातवां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 3,921 मौतें हुईं। इस तरह से देश में अब तक 3,74,305 मौतें हुई हैं।

Posted By: Shweta Mishra