Uttarakhand UK 12th Results 2015 : उत्‍तराखंड बोर्ड के 12th क्‍लॉस का रिजल्‍ट कल यानी 26 मई को डिक्‍लेयर किया जाना है. सभी स्‍टूडेंट्स UBSE 12th का रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Uttarakhand Board of Secondary Education (UBSE) ने मंगलवार यानी कि 26 मई को शाम तक रिजल्ट डिक्लेयर करने का एनाउंसमेंट किया है. जिसके चलते यह आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. UBSE उत्तराखंड का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने 10 मार्च से 1 अप्रैल के बीच 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
How to Check Uttarakhand Board 12th Result 2015:
1. Register on http://uk12.jagranjosh.com
2. Students will get the updates on Board Exam Results
3. Result will be published on http://uk12.jagranjosh.com
4. Students can check their results to fill Roll Number in given form
5. Download PDF and take the print
हजारों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (UBSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार भी करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari