सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हैस्को गांव शुक्लापुर में प्रकृति के संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया. कहा हैस्को के संस्थापक डॉ. अनिल प्रकाश जोशी की ओर से इस क्षेत्र में प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. वाटर होल के जरिए जल संवर्धन के लिए बेहतर काम किए जा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि क्षेत्र आने वाले समय में केवल प्रदेश के लिए ही नहीं देश-दुनिया के लिए भी एक मॉडल बनेगा. ऐेसे प्रयास दूसरे स्थानों पर होने चाहिए।

सीएम धामी ने हैस्को शुक्लापुर में किया निरीक्षण, जल संवर्धन के प्रयासों की प्रशंसा की

देहरादून, 10 अगस्त (ब्यूरो)। सीएम ने कहा कि शुक्लापुर में जो नेचर पार्क बनाया जायेगा, इसमें प्रकृति प्रदत्त चीजों का यूज किया जाएगा। जिसको मॉडल के रूप में भी डेवलप किया जाएगा। पर्यावरण प्रेमियों व रिसर्च स्कॉलर के लिए ये नेचर पार्क बहुत यूजफुल होगा। कहा, इकोनॉमी और ईकोलॉजी में संतुलन बना रहे, इस दिशा में सरकार काम कर रही है। प्रकृति के प्रति अवेयर होने के साथ ही हमें अन्य लोगों को भी अवेयर करना होगा। वहीं, हैस्को के फाउंडर डॉ। अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि 2010 में जब इस क्षेत्र से जुड़ी हुई छोटी नदी, जो आसन की सहधारा भी है। वह सूखने लगी तब इस पर प्रयास किए गए। साइंस पर आधारित प्रकृति के साथ जोड़कर देखे जाने की कोशिश भी की गई। फॉरेस्ट व हैस्को ने भागीदारी जुटाई, वाटर होल को बनाने का काम किया। इस दौरान महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो। दुर्गेश पंत, डायरेक्टर वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी प्रो। कलाचंद सेन, डीएफओ दून नितीश मणि त्रिपाठी व पर्यावरण से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।

प्रयासों से मेहनत रंग लाई
-प्रति हेक्टेयर करीब 300 वाटर होल ने पानी को इक_ा करना किया शुरू।-पूरे 44 एकड़ में फॉरेस्ट व हैस्को की भागीदारी से काम हुआ शुरू।-दूसरे वर्ष पानी की वापसी आसन गंगा में हो गई।-वन्यजीव के साथ जंगली सुअर, हिरन व लैपर्ड भी आने लगे।-बड्र्स की अब तक 100 से ज्यादा स्पेसीज हैं मौजूद।

शुक्लापुर में ऐसे बनेगा नेचर पार्क
-शुक्लापुर क्षेत्र में करीब 46 हेक्टेयर एरिया में बनेगा नेचर पार्क।-इसकी लागत 2 करोड़ 55 लाख रुपए की गई है निर्धारित।-पूरे नेचर पार्क में फैंसिंग, चेनिंग, ईको फ्रेंडली गेटों का होगा निर्माण।-ईको हट्स, इंटर लॉकिंग टाइल्स व अन्य काम भी होंगे पूरे।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive