-एसडीएम ने दिए वैन संचालकों को चिन्हिनत करने के आदेश

देहरादून,

मसूरी में अवैध रूप से संचालित हो रही फूड वैन संचालकों के खिलाफ अब प्रशासन तैयारी के मूड में है। बाकायदा, इनके चिन्हीकरण के आदेश भी दे दिए गए है। जबकि व्यापारियों व स्थानीय लोग पहले ही ऐसे वैन संचालकों के विरोध में आ चुके थे। मसूरी एसडीएम मनीष कुमार के अनुसार नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जल्द वैन संचालकों के चिन्हित किए जाने के साथ रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

यहां रहती हैं फूड वैन

-झड़ीपानी

-बार्लोगंज

-भट़टा

-किंक्रेग

-बालाहिसार

-मालरोड

-कैमल्स बैक रोड

-हैप्पीवैली

-बड़ा मोड़

-हाथी पांव

व्यापारी पहले ही कर चुके हैं विरोध

मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के अनुसार वर्तमान में शहर में करीब डेढ़ दर्जन वैन का संचालन किया जा रहा है। यही वह स्थान हैं, जहां पर्यटकों की खासी आवाजाही रहा करती है। अध्यक्ष के अनुसार इनसे ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। जबकि नियमानुसार इन वैन का आरटीओ कार्यलय में टैक्सी में रजिस्ट्रेशन के साथ ही फायर से एनओसी व नगर पालिका से भी अनुमति होनी चाहिए। इसके अलावा इनका फूड लाइसेंस भी जरूरी होना चाहिए। मांग की कि जल्द से जल्द ऐसे वैन संचालकों को शहर से बाहर किया जाना चाहिए।

Posted By: Inextlive