- एम्स में आर्मी बैंड की प्रस्तुतियों ने मोह लिया दर्शकों का मन

DEHRADUN: सेना दिवस के उपलक्ष्य में आर्टी ब्रिगेड रायवाला के तत्वावधान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश परिसर में आर्मी बैंड ने प्रस्तुति दी। बैंड की देशभक्ति गीतों की धुनों की प्रस्तुति ने मौजूद नागरिकों में जोश और उत्साह भर दिया।

वीर शहीदों को सम्मान

भारतीय सेना के शौर्य व गौरव के रूप में हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। दिवस के उपलक्ष्य में रायवाला छावनी के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आकाश बजाज की देखरेख में छठी माउंटेन आर्टीलरी ब्रिगेड की पाइप बैंड टीम ने बुधवार को ऋषिकेश एम्स परिसर में विभिन्न देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। बैंड मास्टर जेसीओ के नेतृत्व में 12 सदस्यीय बैंड टीम ने बैंड डिस्प्ले की प्रदर्शन करते हुए 'सारे जहां से अच्छा ¨हदोस्तां हमारा हमारा' आदि देशभक्ति गीतों के माध्यम से नागरिकों में जोश भर दिया। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो। रवि कांत ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और अस्पताल में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से वीर शहीदों का सम्मान, सेना के अनुशासन, एकता और शौर्य का प्रदर्शन होता है।

Posted By: Inextlive