-189 गवर्नमेंट स्कूलों में होगी सीबीएसई की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम पढ़ाई

-इसी सेशन से स्टार्ट होगी क्लास, स्टूडेंट्स की क्लास से पहले प्रिंसिपल्स को किया जा रहा ट्रेंड

देहरादून,

गवर्नमेंट स्कूलों को सीबीएसई की तर्ज पर डेवलप करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए गवर्नमेंट स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से क्लास शुरू करने के लिए अटल उत्कृष्ट स्कूलों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसके लिए प्रदेशभर में चयनित 189 स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाने को प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जिसमें से 165 स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिल चुकी है। 24 स्कूलों के आवेदन निरस्त होने के बाद एजुकेशन सेकेट्री उत्तराखंड सरकार द्वारा दोबारा सीबीएसई को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसी सेशन से क्लास 6, 9 और 11वीं के स्टूडेंट्स को इंग्लिश मीडियम से क्लास शुरू होगी। स्कूलों की क्लास से पहले प्रिंसिपल्स को भी स्कूलों को रन करवाने को ट्रेंड किया जा रहा है।

तीन दिन चलेगी ट्रेनिंग

स्कूलों में स्टूडेंट्स की क्लास शुरू होने से पहले अटल उत्कृष्ट स्कूलों के प्रिंसिपल्स को ट्रेंड किया जा रहा है। सीमैट द्वारा स्कूलों के प्रिंसिपल्स को तीन दिनों तक ऑनलाइन क्लास के जरिए वर्चुअली ट्रेंड किया जा रहा है। जिस प्रोग्राम को ऑनलाइन क्षमता सम्वर्धन प्रशिक्षण नाम दिया गया है। एजुकेशन मिनिस्टर अरविंद पांडेय ने कहा कि प्रदेश के सभी बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा अटल उत्कृष्ट स्कूलों की स्थापना की गई है। इन विद्यालयों में इंग्लिश व हिंदी दोनों मीडियम से शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स व बच्चों में सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास जगाने और उन्हें शिक्षा के उच्च स्तर प्राप्त करने के लिए इन स्कूलों को सीबीएसई से एफिलेटेड किया गया है। डीजी एजुकेशन विनय शंकर पांडेय ने प्रिंसिपल्स को विद्यालय विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि मुखिया के रूप में वह जिस रास्ते पर विद्यालय को ले जाएगा वही विद्यालय का भविष्य होगा। एससीईआरटी की निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि यह पहली बार ट्रेनिंग ऑनलाइन की जा रही है। इसके बाद अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रिंसिपल्स, टीचर्स की फेस टू फेस ट्रेनिंग कराई जाएगी। तीन दिनों के ट्रेनिंग सेशन में प्रिंसिपल्स को अधिकार, कर्तव्य, लीडरशिप, मैनेजमेंट, सीबीएसई के मॉडल पर क्लास, एग्जाम, एंट्रेस, ऑनलाइन क्लास, वितीय प्रबंधन, क्वालिटी, संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एक्सप‌र्ट्स से चर्चा करेंगे। इस दौरान आधे घंटे का क्वेश्चन आंसर टाइम भी दिया जाएगा। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के राज्य नोडल अधिकारी एवं अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ। मुकुल कुमार सती ने बताया कि 162 स्कूलों में वर्चुअल लैब स्थापित हैं। शेष स्कूलों के लिए इस वर्ष की समग्र शिक्षा अभियान की कार्य योजना में प्रस्तावित किया जा रहा है। इन सभी स्कूलों में प्रोफेशनल क्लास को भी शुरू किया जाएगा।

अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना-

प्रदेश भर में कुल अटल उत्कृष्ट विद्यालय-189

सीबीएसई से मिल चुकी है मान्यता- 165

दोबारा मान्यता के लिए भेजा प्रस्ताव- 22

वर्चुअल लैब की सुविधा- 162

स्कूलों में ये हैं सुविधाएं--

क्लास 6, 9 और 11वीं के स्टूडेंट्स को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई

वुर्चअल लैब की सुविधा

ऑनलाइन क्लास की भी सुविधाएं

प्रोफेशनल कोर्स संबंधी क्लासेज

सीबीएसई की तर्ज पर पढ़ाई

हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम का मिलेगा ऑप्शन्स

वेल क्वालीफाइड टीचर्स और प्रिंसिपल्स

सभी स्कूलों में वुर्चअल लैब और प्रोफेशनल कोर्स संबंधी क्लासेज डेवलप की जाएंगी। इसी सेशन में सभी संसाधन जुटाए जाएंगे।

डॉ। मुकुल कुमार सती, राज्य नोडल अधिकारी, अटल उत्कृष्ट विद्यालय

Posted By: Inextlive