DEHRADUN: पर्वतीय जिलों में लगातार हो रहा भूस्खलन हाईवे पर कहर बनकर टूट रहा है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे मंगलवार को भी नरेंद्रनगर के पास बंद रहा। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे 26 घंटे बाद खुला, लेकिन क्षेत्र के 26 गांव में बिजली आपूर्ति अभी भी बाधित है। चमोली जिले में क्षेत्रपाल, लामबगड़, पागलनाला, भनीरपानी में बदरीनाथ हाईवे मंगलवार दोपहर सभी स्थानों पर खोल दिया है, लेकिन पहाड़ी से हो रहा भूस्खलन रोड़ा बना है। वहीं गौचर में हाईवे 10 घंटे बंद रहा।

सड़कें बंद होने से लोग परेशान

टिहरी जिले में हाईवे बंद होने से छोटे वाहनों का रूट नरेंद्रनगर स्थित पुलिस ट्े¨नग सेंटर से डायवर्ट किया गया है जबकि भारी वाहनों को ऋषिकेश में ही रोका गया है। जिले में पौड़ीखाल-पटवाल, घंडियालधार, रजाखेत, कोडार, ¨हडोलाखाल- भैंसर्क, नाई-¨मडाथ, फकोट-कटकोट व स्यांसू-रतवाड़ी समेत आठ ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुथनौर के पास यातायात बहाल होने में 26 घंटे का समय लगा। अभी यमुनोत्री धाम सहित 25 गांव में बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। मंगलवार की सुबह राजमार्ग पर डाबरकोट के पास भी आया मलबे को हटा दिया है। वहीं सोमवार की रात से आराकोट चिवां, टिकोची दुचाणु किराणु, आराकोट भुटाणु, जुगुल्डी पंजियाला, कुनशाला कुपड़ा, हनुमान चट्टी खरसाली, जुगुल्डी पंजियाला, कुनशाला कुपड़ा मोटर मार्ग अभी भी बाधित हैं। यहां बिजली भी आपूर्ति भी ठप है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ऊर्जा निगम की लाइन को सही करने में निगम के 15 कर्मी जुटे हैं। उधर पुरोला क्षेत्र में मोरी ब्लॉक के मोताड, बागी, सालरा, बदाऊं, राजू गांव में बीते सोमवार देरशाम हुई मूसलधार बारिश से बदाऊं नदी में उफान पर आ गया। भूकटाव से ग्रामीणों की करीब 25 हेक्टेयर पर खड़ी धान की फसल और कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। इस ऊफान से चार गांव को जोड़ने वाले बदाऊं खड्ड पर बने गार्डर पुल के दोनों ओर की एप्रोच दीवार और खूंटे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे बागी, सालरा, बदाऊं, राजू गांव का संपर्क भी कट गया है। चमोली जिले में दोपहर तक सभी स्थानों पर हाईवे खोल दिया है। जिले में बारिश के चलते 16 ग्रामीण सड़कें भी अवरुद्ध हैं। कर्णप्रयाग-ग्वालदम, कर्णप्रयाग- गैरसैंण तथा जोशीमठ- मलारी भी यातायात के लिए सुचारू है। बिरही चाड़े में एनएच से निर्माणाधीन दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। चमोली, जोशीमठ तथा घाट में दूरसंचार सेवा बाधित है, जबकि पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैंण व थराली में दूरसंचार सेवा सुचारू है। गौचर में क्षेत्र में कर्णप्रयाग-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर के समीप पहाड़ी से आए मलबे व बोल्डरों से वाहनों की आवाजाही को 10 घंटे ठप रहा। मंगलवार सुबह 10 बजे मशक्कत के बाद एनएच ने राजमार्ग पर जमा हटाकर आवाजाही शुरू की।

Posted By: Inextlive