Dehradun: देहरादून के कॉलेजेज में इन दिनों यूथ फेस्ट ने एक कलरफुल माहौल बना दिया है. इन कल्चरल और क्रिएटिव एक्टीविटीज में स्टूडेंट्स भी बढ़-चढ़कर पार्टीसिपेट कर रहे हैं. इसी क्रम में फ्राइडे को ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी और तुलाज इंस्टीट्यूट में कल्चर और ग्राफेस्ट की धूम देखने को मिली. जहां स्टूडेंट्स ने कुछ खास अंदाज में अपनी क्रिएटिविटी और परफॉर्मेंसेज से लोगों को अपना फैन बना दिया.


Grafest की रंगारंग शाम थर्सडे को हनी सिंह की म्यूजिकल नाइट के बाद फ्राइडे को फेस्ट का दूसरा दिन सोलो सांग कॉम्पिटीशन, नुक्कड़ नाटक,  फैशन शो, पेटिंग कॉम्पिटीशन ओर फोटो एग्जीबिशन के नाम रहा। इन सभी आयोजनों में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर पार्टीसिपेट किया। इसके साथ ही कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा चलाई जा रही प्रयास सामाजिक संस्था ने इस दौरान क्विज कॉम्पिटीशन रखा। यूनिवर्सिटी में हुए इस सफल आयोजन पर चेयरमैन कमल घंसाला ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी। 'संस्कृति' की धूम
दूसरी ओर तुलाज ने भी 'संस्कृति-13Ó थीम पर ऑर्गनाइज फेस्ट के पहले दिन खूब धमाल मचाया। प्रोग्राम की शुरुआत एनआईवीएच  स्टूडेंट्स की म्यूजिकल परफॉर्मेंसेज के साथ हुई। इसके बाद डांस, सोलो सॉन्ग, बैंड वॉर और फैशन शो जैसे एक्साइटिंग इवेंट्स प्रोग्राम में ऑर्गनाइज हुए। इस दौरान बाहरी इंस्टीट्यूट्स के स्टूडेंट्स ने भी फेस्ट में ऑर्गनाइज कॉम्पिटीशन में भाग लिया। इंस्टीट्यूट की एग्जीक्यूजिव डायरेक्टर सिल्की जैन ने बताया कि ये इवेंट बहुत ही शानदार रहा। इस इवेंट में स्टूडेंट्स द्वारा बेहतरीन प्रयास किए गए।

Posted By: Inextlive