आईपीएल के मैचों पर दून में जमकर सट¸्टेबाजी की जा रही है। दून में सट्टेबाजों ने कई अडडे बना रखे हैं। आमतौर पर सट्टेबाजी ऑनलाइन होती है लेकिन कई बार ऑफलाइन भी सट्टेबाजी का अवैध धंधा किया जाता है। फिलहाल पुलिस ने सट्टेबाजों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत ऋषिकेश के बाद अब मसूरी और रायवाला में भी सट्टेबाज पकड़े गये हैं।

देहरादून (ब्यूरो)। आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वालों के एसटीएफ ने फिर एक बड़ी कार्रवाई की। संडे रात एसटीएफ ने मसूरी के एक होटल में छापेमारी कर सात सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। ये सभी बेंगलुरु और मुंबई में चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। आरोपी हरिद्वार और मुजफ्फरनगर (उप्र) के रहने वाले हैं।

होटल में मारा छापा
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मसूरी के एक बड़े होटल में कुछ लोग आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे हैं। एसटीएफ की टीम ने होटल में छापा मारकर आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान मसरूर, दिलशाद व नावेद निवासी मंगलौर हरिद्वार, अमीर निवासी मालनपुरा हरिद्वार, शाहनवाज व सलमान निवासी चरथावल मुजफ्फरनगर (उप्र) और शाहनवाज निवासी जड़ौदा मुजफ्फरनगर (उप्र) के रूप में हुई।

23 मोबाइल के जरिये सट्टेबाजी
आरोपियों से 23 मोबाइल फोन, एक कैलकुलेटर, दो पेन, 42 हजार नकद व लाखों रुपये के लेनदेन के चार रजिस्टर और एक टीवी बरामद किया गया। आरोपियों से बरामद रजिस्टर में कई आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी के लेनदेन का जिक्र है। रजिस्टर से पता चला है कि सट्टा लगाने वाले अधिकांश लोग मंगलौर, रुड़की व मुजफ्फरनगर (उप्र) क्षेत्र के हैैं।

ऐसे चलता है खेल
सट्टे का ऑनलाइन खेल में आमतौर पर उन लोगों को ही शामिल किया जाता है जो आमतौर में इस तरह के सट्टे लगाते हैं। इनमें कुछ लोग खुद फोन करके मैच पर सट्टा लगाने की इच्छा जताते हैं, जबकि कुछ लोगों को सट्ेबाज खुद फोन करते हैं। इस खेल में जीतने वाले को ईमानदारी से जीती हुई रकम पहुंचाई जाती है, जबकि हारने वालों से एजेंटों के माध्यम से वसूली की जाती है।

मैच से लेकर बॉल तक सट्टा
वैसे तो सट्टेबाजी किसी भी तरह की जीत-हार पर सटटेबाजी करते हैं। इसमें लोकसभा या विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं। लेकिन क्रिकेट मैचों पर सबसे ज्यादा सट्टा लगाया जाता है। क्रिकेट में सट्टा कौन सी टीम जीतेगी से शुरू होकर कौन खिलाड़ी कितने रन बनाएगा या कितने विकेट लेगा पर तक सट्टा लगता है। बाद में सट्टा एक-एक बॉल के नतीजे तक पहुंच जाता है। भारत में सट्टा लगाना अवैध है।

रायवाला में भी पकड़ गये
रायवाला थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति का गिरफ्तार करके उसके पास से सट्टे पर लगाये गये 6230 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि प्रतीतनगर रायवाला बिजलीघर के पास कुछ लोग सट्टेबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को सट्टे पर लगाये गये 6230 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम संतोष कुमार बताया गया। वह प्रतीत नगर का ही रहने वाला है। उसके पास से एक डायरी भी बरामद हुई, जिसमें सट्टे की रकम का लेखा-जोखा दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive