बीच सड़क पर बाकायदा कुर्सी-मेज लगाकर शराब पीने वाले युवक का खिलाफ थाना कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की पहचान बॉबी कटारिया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बॉबी कटारिया को नोटिस जारी कर दिया गया है और उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। उसे पर बीच सड़क पर मेज-कुर्सी लगाकर यातायात बाधित करने और नशे की हालत में लापरवाही से टूव्हीलर चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।


देहरादून ब्यूरो। बॉबी कटारिया का वीडियो पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो में एक युवक बीच सड़क में कुर्सी टेबल लगाकर शराब का सेवन करता नजर आ रहा है। वीडियो की सत्यता की जांच करपने के लिए डीजीपी ने एसएसपी देहरादून को आदेश दिये थे। एसएसपी ने थाना कैंट एसएचओ को जांच करने के आदेश दिये। जांच करने पर पता चला कि उक्त वीडियो बॉबी कटारिया नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर डाला था। वीडियो मसूरी किमाड़ी रोड का है, जहां वह बीच रोड पर चेयर-टेबल लगाकर शराब पी रहा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बॉबी कटारिया 23 जुलाई को देहरादून आया था। 25 जुलाई को को वह डाकरा निवासी गौरव खंडेलवाल के साथ किमाडी मसूरी रोड पर घूमने गया था। वहां बॉबी कटारिया ने सड़क को बाधित की और नशे की हालत में तेजी व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाई।

खुद डाला वीडियो
बॉबी कटारिया ने खुद वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर जानबूझकर प्रसारित किया। पुलिस का पता चला है कि बॉबी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिया है और उसकी फॉलोइंग भी काफी बड़ी है। कई युवा अपना रोल मॉडल भी मानते हैं। पुलिस का मानना है कि इसके द्वारा किए गए कृत्य से युवाओं के चरित्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उसके खिलाफ थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 128/22 धारा 342/336/ 290/ 510 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बॉबी कटारिया को नोटिस जारी किए गए हैं।

Posted By: Inextlive