- चुनाव के चलते रिजल्ट जारी करने में होगी देरी

- बीते साल 6 मई को जारी कर दिया गया था रिजल्ट

DEHRADUN: उत्तराखंड सहित पांच अन्य राज्यों में इलेक्शन के चलते इस बार सीआईएससीई और सीबीएसई बोर्ड को रिजल्ट देरी से जारी होगा। सीआईएससीई से जुड़े स्कूलों में एग्जाम के साथ ही इवैल्युएशन का कार्य भी जारी है। उम्मीद है कि काउंसिल इस बार आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट क्म् से क्8 मई के बीच जारी करेगा। वहीं, सीबीएसई ख्भ् मई तक रिजल्ट जारी करेगा।

सीबीएसई का रिजल्ट ख्भ् तक

विधानसभा चुनाव के चलते इस बार तकरीबन सभी बो‌र्ड्स ने अपने एग्जाम देरी से शुरू किए। उत्तराखंड बोर्ड की बात करें तो यहां भी क्फ् दिन देरी से बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहे हैं। एग्जाम क्7 मार्च से शुरू होंगे। वहीं, सीबीएसई और सीआईएससीई के क्0वीं और क्ख्वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुके हैं। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बीते साल जहां घोषित तिथि से भी पहले म् मई को बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया था। वहीं इस बार रिजल्ट जारी करने में क्0 दिन देरी होगी, ऐसा माना जा रहा है। काउंसिल से जुड़े जानकारों की मानें तो यहां देरी का कारण एग्जाम का देरी से शुरू होना बताया जा रहा है। दरअसल काउंसिल ने इस बार इलेक्शन के कारण डेट शीट में भी बदलाव किया था। जिस कारण एग्जाम प्रोसेस बाधित रही। इसके बाद इलेक्शन संपन्न होने में समय लगा। अब काउंसिल ने एग्जाम शुरू कर दिए हैं, लेकिन एग्जाम प्रक्रिया और इसके बाद इवैल्युएशन प्रोसेस को पूरा होने में भी समय लगना लाजमी है। इसी को देखते हुए रिजल्ट जारी होने में देरी होगी। काउंसिल क्म् से क्8 मई के बीच रिजल्ट जारी करेगी। जबकि सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट ख्भ् मई तक आएंगे।

Posted By: Inextlive