DEHRADUN: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को राजभवन से कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिजनों की मदद को दवाइयों, अन्य सामान और राशन किट भरे वाहन पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के लिए रवाना किए।

मदद को आगे आएं लोग

प्रभावितों की मदद के लिए अन्य सामान में हाइजिन किट, ग्लब्ज, थर्मामीटर, सर्जिकल मास्क, सेनेटाइजर, आक्सीमीटर, सैनेटरी नैपकिन, पीपीई किट शामिल हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों की मदद को अधिक से अधिक सक्षम व्यक्तियों को आगे आना चाहिए। कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम को सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा। युवाओं को भी प्रभावितों की सेवा व सहायता को तत्पर रहना चाहिए। राज्यपाल की प्रेरणा से वेल्हम ब्वायज स्कूल व आन चैरिटेबल ट्रस्ट प्रोजेक्ट संवेदना के तहत उक्त सामग्री कोविड-19 प्रभावित व्यक्तियों की सहायता को पर्वतीय जिलों में पहुंचा रहा है।

Posted By: Inextlive