नए साल के आगाज के साथ पहले सप्ताह में ट्यूजडे का दिन इस साल पर दिन सबसे कोल्ड दिन रहा. सुबह से लेकर शाम तक ठिठुरती ठंड ने लोगों को कांपने के लिए मजबूर कर दिया. वजह भी साफ हैं. पहाड़ के इलाकों में झमाझम बारिश व चोटियों में बर्फबारी जारी है. शीतलहर राजधानी तक पहुंच रही है. नतीजतन लोग ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं. चारधाम समेत गढ़वाल मंडल की ऊंची पहाडिय़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली. जबकि मैदानी इलाकों में घटाएं उमड़-घुमड़ रही हैं. इस बीच संभावनाएं हैं कि अगले चौबीस घंटों में मौसम खराब होने के साथ बारिश हो सकती है. राजधानी में भी बादल छाए रहने व बारिश की संभावना जताई गई है.


आज बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार ट्यूजडे को कई पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने के साथ बर्फबारी हुई। चारधाम समेत चमोली, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग की ऊंची पहाडिय़ों ने बर्फबारी के समाचार हैं। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश की सूचनाएं हैं। अकेले राजधानी और उसके आस-पास वाले इलाकों में  दिनभर बादलों की लुका-छुपी जारी रही। राज्य मौसम केंद्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में राजधानी समेत सूबे के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों  में हाई एल्टीट्यूट पर बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। हफ्तेभर के टेंप्रेचर पर नजरतारीख--अधिकतम--न्यूनतमक्र(डिग्री सेल्सियक्र)एक जनवरी--20.2---7.1दो जनवरी---21.2--5.4तीन जनवरी--22.4---5.0चार जनवरी--20.4---5.3पांच जनवरी--20.5---7.6छह जनवरी--20.7---5.3सात जनवरी--17.7---4.6 मसूरी में भी 0 डिग्री तक पहुंचा टेंप्रेचर
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी ट्यूजडे का दिन सबसे ठंडा दिन रहा। जहां टेंप्रेचर शून्य के आसपास पहुंच जाने की बात कही जा रही है। इस बीच हाड़ कांप वाली शीत लहर से मसूरीवासी बेहाल रहे। दिन भर कड़ाके की सर्दी लिए हवाएं चलती रही और लोग घरों से बाहर निकलने की सोचते रहे। लगातार बिगड़ रहे मौसम को देखते हुए बर्फबारी की संभावनाएं बन रही हैं। वहीं निकटवर्ती धनोल्टी, यमुना घाटी तथा अगलाड़ घाटी से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में भी काश्तकार और पशुपालक कड़ाके की ठंड से बहुत परेशान रहे। बताया गया कि पाला गिरने से गेहूं, जौ, मसूर व प्याज की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। जानकार अच्छी बारिश व बर्फबारी से सूखी ठंड कम होने की आशंका लगा रहे हैं।

Posted By: Inextlive