DEHRADUN: दून में एंटी फंगल इंजेक्शन नहीं मिलने को मुद्दा बनाकर महानगर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आमजन की अनदेखी कर रही है। साथ ही चेतावनी दी कि सरकार की तरफ से शीघ्र ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन और दवा मरीजों को उपलब्ध नहीं कराए गए तो वह उपवास पर बैठेंगे।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में रविवार को कांग्रेसियों ने दोपहर 12 बजे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। इसके बाद कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के बाद अब प्रदेश ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा है। मरीजों के स्वजन इस इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। राज्य में ब्लैक फंगस के 40 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके सरकार इंजेक्शन की आपूíत को ठोस कदम नहीं उठा रही। इंजेक्शन की आपूíत के लिए अभी तक कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई है। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द इस इंजेक्शन की कमी दूर करे। इसकी आपूíत बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करे।

Posted By: Inextlive