ट्रैफिक पुलिस ने पेरेंट्स से अपील की थी कि वे अपने नाबालिग बच्चों को टूव्हीलर न दें। पेरेंट्स को पत्र लिखकर भी अपील की। स्कूल्स के माध्यम से भी पेरेंट्स तक सूचना भिजवाई। लेकिन ज्यादातर पेरेंट्स ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी भी दी लेकिन लोग तब भी नहीं माने। नाबालिग बच्चों को बिना लाइसेंस बिना हेलमेट और बिना जरूरी कागजात टूव्हीलर्स पर सड़कों पर दौडऩा जारी रहा। आखिरकार मंडे की सुबह ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतर आई और टूव्हीलर्स पर स्कूल जाते बच्चों को रोकना शुरू कर दिया। इसे अभियान को नाम दिया गया ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म। ऑपरेशन के दौरान कुल २७ स्कूली बच्चों के वाहन सीज कर दिए गए इतना ही नहीं उनके पेरेंट्स से २५-२५ हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया।

देहरादून (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों के जिन २७ टूव्हीलर्स को रोका, उन्हें सीज कर दिया गया। इतना ही बच्चों के पेरेंट्स पर २५-२५ हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। बच्चों के अलावा जिन अन्य लोगों के वाहन पुलिस ने पकड़ा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार उन्हें उम्मीद थी कि ट्रैफिक पुलिस की अपील से लोग अपने बच्चों को टूव्हीलर देने से परहेज करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नाबालिग बच्चों द्वारा राइडिंग का सिलसिला लगातार जारी रहा। आखिरकार मंडे को ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू टीम ने सड़कों पर उतरकर ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म शुरू किया। इस ऑपरेशन में सिटी के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स पर नजर रखी गई, जो मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं कर रहे थी और ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन कर रहे थे। ऐसे नाबालिगों के परेंट्स पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की।

८० में से २७ व्हीकल बच्चों के
ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म के तहत ट्रैफिक पुलिस ने कुल ८० व्हीकल्स के चालान किये। इनमें २७ व्हीकल्स स्कूल में पढऩे वाले नाबालिक स्टूडेंट्स के थे। स्कूली बच्चों के सभी २७ व्हीकल्स को न सिर्फ सीज किया गया, बल्कि हर व्हीकल पर २५,००० हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया। अन्य ५३ व्हीकल्स का भी एमवी एक्ट और अन्य धाराओं पर चालान किया गया।

स्टूडेंट की सुरक्षा जरूरी
एसपी ट्रैफिक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस देहरादून के सभी सिटीजंस और स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए पिछले दिनों स्कूल के प्रिंसिपल्स और स्टूडेंट्स के परेंट्स के नाम संदेश जारी किये गये थे। उम्मीद थी कि इस मैसेज के बाद सिटी में ट्रैफिक रूल्स का पूरी तरह पालन होगा। यह भी उम्मीद की गई थी कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए ट्रैफिक रूल्स का पालन करेंगे और अपने बच्चों से भी ऐसा करवाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। नाबालिग बच्चों को टूव्हीलर देने से न सिर्फ उनके लिए, बल्कि रोड पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा बना रहता है। इस खतरे को दूर करने के इरादे से ऑपरेशन मॉर्निंग स्टार्म जारी किया गया है, जो अगले दिनों में भी जारी रहेगा।

ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म
१ घंटे चला ऑपरेशन
८० चालान किये गये
२७ स्टूडेंटस के व्हीकल सीज
५३ अन्य व्हीकल्स का चालान
२५०० हर स्टूडेंट की गाड़ी पर जुर्माना

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने भी की थी अपील
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ट्रैफिक रूल्स वॉयलेशन को लेकर लगातार सक्रिय रहा है। हाल के महीनों में हमने इस संबंध में सिटी की रोड््स पर अभियान भी चलाया था। रूल्स वॉयलेशन करने वालों को रूल्स का पालन करने के लिए विभिन्न चौराहों पर शपथ भी दिलाई थी। ट्रैफिक पुलिस के साथ ही हमने भी लोगों से नाबालिग बच्चों को टूव्हीलर न देने और ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की बार-बार अपील की थी। हम एक बार फिर दूनाइट्स से अपील करते हैं कि नाबालिग बच्चों के हाथ में टूव्हीलर न दें और ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म की चपेट में आने से बचें।

------
हमारे प्रयासों की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। स्कूल प्रशासन खुद आगे आकर हमें उनके स्कूल के क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं। सुबह सिर्फ एक घंटे चला यह पूरी तरह सफल रहा।
अक्षय कोंडे एसपी ट्रैफिक
देहरादून

Posted By: Inextlive