DEHRADUN: देश को आजादी दिलाने के लिए प्राणों की आहुति देने वालों की सोच को बरकरार रखना होगा। महात्मा गांधी के सपनों का देश बनाने के लिए हमें मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। तभी सर्वधर्म समभाव की धारणा को बचाया जा सकता है। यह बातें पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहीं।

सेनानियों के परिवारों का सम्मान

पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर रूलक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरीश रावत ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के परिवारों और आश्रितों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में बलिदान देकर हमें खुली हवा में सांस लेने का अवसर देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना गौरव की बात है। पूर्व मेयर स्वर्गीय मनोरमा डोबरियाल शर्मा को याद करते हुए कहा कि प्रथम मेयर के रूप में देहरादून को विश्व पटल में पहचान दिलाने में उनका अतुल्य योगदान रहा। राज्यसभा की सदस्य रहते हुए भी उन्होंने राज्य के सरोकारों को संसद के अंदर एक मजबूत आवाज दी थी।

Posted By: Inextlive