संडे को फॉरेस्ट गार्ड (वन आरक्षी) का रिटन एग्जाम आयोजित, 63 परसेंट कैंडिडेट ने दिया एग्जाम

देहरादून के 36 एग्जाम सेंटर में 23312 कैंडिडेट ने दिया एग्जाम

देहरादून,

संडे को फॉरेस्ट गार्ड (वन आरक्षी) का रिटन एग्जाम आयोजित हुआ। एग्जाम सेंटर से निकलते समय कैंडिडेंट के चेहरे खिले हुए नजर आए। कैंडिंडेट का दावा है कि क्वेश्चन पेपर ईजी रहा ऐसे में मेरिट हाई जा सकती है। एग्जाम को फुलप्रूफ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन किए थे। हर एग्जाम सेंटर की वीडियोग्राफी की गई। सभी 188 सेंटर्स में 995 बायोमेट्रिक मशीनों से अटेंडेस ली गई।

1218 पदों के लिए डेढ़ लाख कैंडिडेट

फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों के लिए पूरे स्टेट के एक लाख, 56 हजार, 46 कैंडिडेट ने आवेदन किया था। संडे को स्टेट के 188 एग्जाम सेंटर्स में हुए रिटन एग्जाम में 99, 880 (63 परसेंट) कैंडिडेट उपस्थित रहे। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच आयोजित की कई। एग्जाम में गढ़वाल मंडल के सात जिले के 113 केंद्रों में 59637 कैंडिडेट ने एग्जाम दिया, जबकि कुमाऊं मंडल के छह जिलों से 75 परीक्षा केंद्रों पर 40243 कैंडिडेट शामिल हुए। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि उत्तराखंड में 63.79 परसेंट कैंडिडेट ने फॉरेस्ट गार्ड का एग्जाम दिया। देहरादून के 36 एग्जाम सेंटर में एग्जाम आयोजित हुआ। देहरादून में 38,117 में से 23,312 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया।

Posted By: Inextlive