-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित हुई पुलिस रैंकर्स परीक्षा

देहरादून,

विभागीय पदोन्नति के लिए पुलिस विभाग की रैंकर्स परीक्षा में करीब 95 परसेंट कैंडिडेट्स ने संडे को पार्टिसिपेट किया। रिटन एग्जाम के लिए स्टेट के 34 एग्जाम सेंटर में दो पालियों में एग्जाम कराए गए।

दो पाली में हुए एग्जाम

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित पुलिस रैंकर्स परीक्षा में बायोमैट्रिक अटेंडेंस ली गई। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार, पुलिस विभाग की उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर पदों के लिए एग्जाम पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे के बीच हुए। एग्जाम के लिए 10,918 कैंडिडेट को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जबकि रिटन एग्जाम में 10,436 कैंडिडेट उपस्थित रहे। एग्जाम देने वालों की अटेंडेंस 95.59 परसेंट रही। द्वितीय पाली का एग्जाम दोपहर दो से चार बजे के बीच हुई। मुख्य आरक्षी पद के लिए 10,529 कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। जबकि एग्जाम में 9936 कैंडिडेट्स उपस्थित रहे। कुल उपस्थिति 94.40 परसेंट रही। एग्जाम में धातु की वस्तुएं, घड़ी, कैलकुलेटर, अनावश्यक आभूषण, मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित थी। कैंडिडेट की सघन जांच के बाद ही एग्जाम सेंटर्स में प्रवेश दिया गया। देहरादून, हरिद्वार, श्रीनगर, टिहरी, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं रुद्रपुर में सभी एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। आयोग को केवल परीक्षा करानी थी। परिणाम पुलिस विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive