-बीएसएम पीजी कॅालेज में मतदाता जागरूकता पर आयोजित हुई संगोष्ठी

-संगोष्ठी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी जयंती पर किया गया याद

ROORKEE (JNN) : विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के बावजूद भारत में मतदान का प्रतिशत औसत भ्ब् प्रतिशत है, जो कि अफसोस का विषय है। प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह अनिवार्य रूप से मतदान करें, यह बात वक्ताओं ने बीएसएम डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी के दौरान कही। संगोष्ठी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी याद किया गया।

एक वोट भी है अमूल्य

फ्राइडे को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ। विपिन प्रताप गौतम ने कहा कि लोकतंत्र में एक वोट भी अमूल्य है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को वोट करना चाहिए। मताधिकार का प्रयोग ही बदलाव ला सकता है। डॉ। कमलेश शर्मा ने कहा कि बदलाव के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। भ्रष्टाचार, अपराधों के खिलाफ सभी को मिलकर आवाज उठानी होगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ। सुरजीत सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कोमल, सदफ जिलानी, संदीप शर्मा, मारूफ खान एवं सादाब खान को कैंपस एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर डा। केहर सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा। सुरजीत सिंह, डा। राजेश पालीवाल, डा। रीमा सिन्हा, डा। अलका तोमर, डा। बिजेन्द्र सिंह, मनोरमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

फोटो-ब्-

Posted By: Inextlive