- सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से की असहाय व जरूरतमंदों की सहायता की अपील

DEHRADUN: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रविवार को जरूरतमंदों के लिए राशन के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कोरोनाकाल में असहाय व जरूरतमदों की सहायता जारी रखने की अपील की।

10 वाहन हुए रवाना

न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मोदी फूड्स के 10 वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इन वाहनों के माध्यम से 2200 राशन किट मसूरी विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को बांटी जाएंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विधायक गणेश जोशी के कोरोनाकाल में किए गए कार्यो की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा की भौगोलिक स्थिति अन्य क्षेत्रों से भिन्न है। मसूरी की आíथकी भी पर्यटन पर आधारित है। ऐसे में कोरोना महामारी से मसूरी में कार्य करने वाले सभी लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 25500 से अधिक राशन किट वितरित की जा चुकी हैं। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, महामंत्री सुरेंद्र राणा, राकेश जोशी, आरएस परिहार, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, विष्णु गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive