- आरटीओ की ओर से गठित की गई टीमें, चलेगा चेकिंग अभियान

देहरादून।

आईएसबीटी के आस-पास डग्गामार बसों ने अपना अवैध अड्डा बना रखा है। फ्लाईओवर्स के नीचे इन बसों को पार्क किया जाता है और यहीं से पैसेंजर को लेकर ये बसें डग्गामारी कर रही हैं। डग्गामारी के चलते रोडवेज को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहाहै। आईएसबीटी और अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे शाम के वक्त इन बसों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इन दिनों ट्रांसपोर्ट के ऑप्शन कम हैं ऐसे में डग्गामार भी मनमानी पर उतर आए हैं। क्षमता से दोगुने पैसेंजर डग्गामार बसें ढो रही हैं।

चार टीमें कसेंगी शिकंजा

डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरटीओ की ओर से चार टीमों का गठन किया गया है। बॉर्डर के चेक प्वॉइंट्स पर ये टीमें तैनात रहेंगी और चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मोबाइल टीम इनके संभावित अड्डों पर छापेमारी करेंगी। आरटीओ एन्फोर्समेंट संदीप सैनी ने बताया कि लगातार आ रही शिकायत को देखते हुए निर्णय लिया गया है। डग्गामारों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive