- दिल्ली में एटीएम से निकाली गई रकम, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

DEHRADUN: एटीएम क्लोनिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ही था कि इसी दौरान शहर में एक और एटीएम क्लोनिंग के मामले ने पुलिस उड़ा दिए। ठगों ने धामावाला निवासी एक ज्वेलर्स के खाते से दो लाख पांच हजार रुपये निकाल लिए। रकम दिल्ली में ही एटीएम के जरिये निकाली गई है। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली नगर में की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

जानकारी के मुताबिक सिमरनजीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी धामावाला का सिमरन ज्वेलर्स फर्म के नाम से भारतीय स्टेट बैंक की कचहरी शाखा में खाता है। पीडि़त के मुताबिक शुक्रवार की सुबह उनके मोबाइल पर एसएमएस आया। जिसमें उसके खाते से दो लाख पांच हजार रुपये निकासी दिखाई गई। लेकिन, उन्होंने न तो पैसों की निकासी की थी और न ही अपना एटीएम कार्ड किसी को दिया। पीडि़त के मुताबिक जब उन्होंने बैंक में पूछताछ की तो पता चला कि दिल्ली में एटीएम के माध्यम से शातिरों ने उनके पैसे निकाले हैं। इसमें कई ट्रांजेक्शन में 90 हजार कैश की निकासी की गई थी, जबकि 40 हजार रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा भी 10 से 15 हजार की भी कई ट्रांजेक्शन हैं। पीडि़त की शिकायत के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive