देहरादून,

काशीपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) के वसंत विहार स्थित फ्लैट को फर्जी आईडी देकर रेंट पर लेने और वेरिफिकेशन कराने में आनाकानी करने पर पटेलनगर पुलिस ने दो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसीजेएम ने दो दिन पहले एसएसपी को इस संबंध में कंप्लेन लेटर दिया था। पटेलनगर इंचार्ज इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लोकल बताया, हैं यूपी के

काशीपुर के एसीजेएम व सिविल जज सीनियर डिवीजन विनोद कुमार बर्मन ने तहरीर में बताया है कि उनका एमडीडीए कॉलोनी आईएसबीटी में फ्लैट है। यहां कुछ महीने पहने दो लोगों ने फर्जी आईडी पर उनके यहां रेंट पर रूम लिया। दोनों से जब पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कहा गया तो वे इनकार करने लगे और बताया कि वे उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। दोनों के दस्तावेजों की जांच कराई गई तो मुजफ्फरनगर के निवासी निकले और दोनों के लोकल आईडी प्रूफ फेक निकले। एसीजेएम ने एसएसपी को बताया कि उनके यहां संदिग्ध किस्म के लोगों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में वे किसी आपराधिक मामले में संलिप्त हो सकते हैं। मामले में पटेलनगर पुलिस ने नदीम अहमद निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी इंदिरानगर, वसंत विहार व साजिद चौधरी निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी दून एनक्लेव, सेवलाकलां के खिलाफ मुकदमा केस दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive