DEHRADUN: मकान दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने और मारपीट करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने सात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने केस किया दर्ज

त्यागी रोड निवासी जीवनजोत वासन ने बताया कि करनप्रीत सिंह बजाज उनका पड़ोसी है। करनप्रीत सिंह की संपत्ति क्रय करने के लिए उनके बीच 2015 में अनुबंध हुआ था। संपत्ति पर पीएनबी हाउसिंग का लोन था। अनुबंध की शर्त के अनुसार जीवनजोत वासन ने करनप्रीत सिंह को 21 लाख 77 हजार रुपये दे दिए। लंबे समय तक जब करनप्रीत सिंह ने बैंक का लोन अदा नहीं किया तो उसने जीवनजोत को दूसरी जगह मकान दिलाने का आश्वासन दिया। अब जब जीवनजोत ने करनप्रीत से संपर्क करने का प्रयास किया तो पता लगा कि करनप्रीत गायब हो गया है। उसके स्वजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। करनप्रीत के परिजनों ने धीरे-धीरे अपना सामान बेचना शुरू कर दिया है। 19 नवंबर को जब जीवनजोत संपत्ति पर पहुंचा तो करनप्रीत के स्वजनों ने उसकी पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर एसएस नेगी ने बताया कि जीवनजोत की तहरीर पर करनप्रीत सिंह बजाज, हरजीत नारंग, मुदित नासा, देवेंद्र सिंह बजाज, खलीन कौर, जगमीत कौर, अनूप सिंह सभी निवासी त्यागी रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive