-हाई कोर्ट में कोविड को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई

नैनीताल : हाई कोर्ट ने कोविड केयर सेंटरों की बदहाली, प्रवासियों के इंतजाम और कुंभ में कोविड-19 से बचाव की तैयारी को लेकर दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई की। कोर्ट ने सरकार को महाकुंभ हरिद्वार में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम समेत अन्य एडवाइजरी के अनुपालन के लिए नई एसओपी पेश करने के लिए सोमवार तक का समय दिया। मामले में अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।

वरिष्ठ न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली व देहरादून के सच्चिदानंद डबराल की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें कहा गया कि कोविड अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है। प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति भी बदहाल है। कुंभ के आयोजन पर भी सरकार स्थिति स्पष्ट नहीं कर सकी है। मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने सरकार को सोमवार तक कुंभ के आयोजन के दृष्टिगत कोविड की एसओपी जारी करने का आदेश दिया।

Posted By: Inextlive