मंडे को होली के दिन हर तरफ होली का इस कदर खुमार दिखा कि कई इलाकों में रंग में भंग पड़ गया। होली के हुड़दंग में न केवल लोग मारपीट तक उतारू हो गए। बल्कि नशे में चूर लोगों ने अपने साथ ही खिलवाड़ कर दिया। यहां तक कि होली के खुमार में डृूबे दून में करीब सात सौ से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे।

- हर तरफ लोगों में दिखा होली का खुमार, जमकर हुआ हुड़दंग
- रोड एक्सीडेंट, मारपीट और दो पक्षों में मारपीट के सामने आए मामले

देहरादून (ब्यूरो) : ऐसा ही हाल होली में हुए बवाल को लेकर दिखा। जहां अकेले लड़ाई-झगड़े के 422 मामले सामने आए। ऐसे ही इमरजेंसी स्थिति के लिए तैनात की गईं 108 एंबुलेंस की भी गाडिय़ां सुबह से लेकर शाम तक दौड़ती रहीं। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने के कारण 49 लोग रोड एक्सीडेंट का भी शिकार हुए।

सुबह से लेकर शाम तक कई पहुंचे
होली के मौके पर वही हुआ। जिसका डर बना हुआ था। लड़ाई-झगड़े, मारपीट और रोड एक्सीडेंट्स आम बात है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल व कोरोनेशन अस्पताल के इमरजेंसी के आंकड़ों के अनुसार होली और इसके बाद भी तमाम व्यक्ति किसी न किसी परेशानी के चलते उपचार के लिए पहुंचते रहे। हालांकि, खास बात ये रही कि दोनों अस्पतालों में पहले से ही इमरजेंसी सर्विसेस हाई अलर्ट मोड पर थीं। ऐसे में लोगों को ट्रीटमेंट मिलता रहा।

अस्पताल पहुंचे पेशेंट्स
-दून हॉस्पिटल में 561
-कोरोनशन में 217
-दून हॉस्पिटल में सड़क हादसे के पेशेंट्स 42 पहुंचे
-मारपीट के 108 केस आए सामने
-कोरोनेशन में सड़क हादसे के 4 मामले आए
-लड़ाई-झगड़े व मारपीट के 41 केस आए

इसलिए पहुंचे हॉस्पिटल
-मारपीट में घायल
-रोड एक्सीडेंट में घायल
-स्किन पर कलर प्रॉब्लम
-मदिरा का ज्यादा सेवन

लड़ाई-झगड़े के 422 केस
होली पर कई इलाकों में लाठियां भी खूब चलीं। अकेले दून जिले में लड़ाई-झगड़े के 422 केस सामने आए। हालांकि इनमें कुछ घटनास्थल पर ही निपट गए। बाकी थाने तक पहुंचे। शराब पीकर वाहन चलाने के कारण बड़ी संख्या में रोड एक्सीडेंट्स भी हुए। कंट्रोल 112 के मुताबिक जिले में 49 छोटे-बड़े हादसे हुए।

दो समुदायों में विवाद, फूटे सिर
ब्राह्मणवाला में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में कई युवकों के सिर फूटे। बताया जा रहा है कि आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठी-डंडे व पत्थर चले। जिसके चलते दोनों पक्षों के पांच युवकों के सिर फूट गए। घटनास्थल पर पहुंची पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बीच-बचाव किया। माहौल गरमाते देख पीएसी को तैनात भी करना पड़ा।

दौड़ती रही एंबुलेंस, 25 परसेंट ज्यादा केस
होली पर इमरजेंसी के लिए तैनात की गई 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर में भी दिनभर फोन घनघनाते रहे। गत दिनों की तुलना में संडे व मंडे को टोल फ्री नंबर पर दो दिनों में 908 लोग को सहायता प्रदान की गई। इनमें सबसे ज्यादा मामले रोड एक्सीडेंट्स के रहे। आम दिनों में जहां 108 काल सेंटर में 15 से 20 मामले ही रोड एक्सीडेंट्स के आते थे, होली के दिन संख्या 66 तक पहुंची। इमरजेंसी सेवा 108 के जीएम प्रोजेक्ट अनिल शर्मा के अनुसार पूरे स्टेट में आम दिनों से करीब 25 परसेंट ज्यादा इमरजेंसी सेवा के लिए फोन आए।

ऑफिसों छुट्टी जैसा माहौल
ट्यूजडे को सरकारी ऑफिसों में छुट्टी जैसा माहौल दिखा। ऑफिस खुल रहे, लेकिन कार्मिकों के साथ फरियादियों की भी आमद कम रही। इनमें नगर निगम, विकास भवन, आरटीओ कार्यालय हो या दूसरे ऑफिस, सभी जगह कमोबेश स्थिति एक जैसी नजर आई।

खूब उड़ा गुलाल
मंडे को दून में होली की धूम रही। तमाम इलाकों में ढोल की थाप व डीजे की धुन पर लोग जमकर थिरके। लोगों ने एक-दूजे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर बधाइयां दी। घरों में गुजिया, चिप्स, दही भल्ला, नमकीन समेत तमाम प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी व राज्यपाल ले।जन। गुरमीत ङ्क्षसह (रिटा।) ने भी होली मनाते हुए सभी को बधाई दी। राजभवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम धामी समेत तमाम जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजन व समाजसेवी व कई संगठनों से जुड़े लोगों ने शिरकत की। सीएम ने पूर्व सीएम भगत ङ्क्षसह कोश्यारी, मेजर जनरल बीसी खंडूडी (रिटा।), डा। रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र ङ्क्षसह रावत, तीरथ ङ्क्षसह रावत व हरीश रावत के आवास पर जाकर होली की शुभकामनाएं दी।

दो पक्षों के विवाद के बाद खूनी संघर्ष
ऋषिकेश में होली के दिन रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में उपजा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। देर रात दोनों पक्षों की ओर घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल जांच के दौरान दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए। हमलावरों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कार्य कर रही महिला डॉक्टर व स्टाफ को भी नहीं बख्शा। उन पर भी हमला बोल दिया। जिससे महिला डॉक्टर्र व स्टाफ को भी चोटें आई। इस संबंध में डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला आईडीपीएल क्षेत्र का है। जहां दो पक्षों के बीच में मारपीट हुई। जिसमें एक युवक को काफी चोट आईं। युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया। इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ लोग भी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में घुस गए। उपचार करा रहे युवक के साथ मारपीट करने लगे।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive