DEHRADUN : देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंडो-जापान रिलेशंस के टॉपिक पर सेमिनार ऑर्गनाइज की गई. सेमिनार में स्टूडेंट्स को इंडिया और जापान के फाइनेंशियल सोशल पॉलिटिकल और टेक्निकल रिलेशंस जैसे मुद्दों की जानकारी दी गई.


जापान की फेमस कंपनी चीनू कॉर्पोरेशन के प्रेसीडेंट कात्सूनोरी तेरूई ने इंडिया और जापान के फाइनेंशियल रिलेशन पर जानकारी दी। स्टूडेंट्स से इंट्रैक्शन करते हुए उन्होंने इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स और फैकल्टीज को कंपनी की ओर से ट्रेनिंग और रिक्रूटमेंट देने की भी बात कही। सेमिनार के सेकेंड सेशन में प्रो। आरएन मलिक ने यूनाइटेड नेशंस की विश्व बाजार व्यवस्था में इंडो-जापान रिलेशंस पर व्यख्यान किया। डायरेक्टर डा। एमपी सिंह ने एशियन कंट्रीज के रिलेशंस की जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं होने की बात कही। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन संजय बंसल ने सेमिनार को अहम बताते हुए कहा कि ऐसे सेमिनार्स से ऐसे सेमिनार्स से इंटरनेशनल लेवल पर रोजगार के अवसरों से भी रूबरू होने का मौका मिलता है।

Posted By: Inextlive