-जालसाजों ने कार में लिफ्ट देकर की ठगी

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : कार सवार जालसाज ठगों ने महिला को लिफ्ट देकर सोने की चेने लूट ली। जानकारी के मुताबिक बड़ोवाला निवासी ऊषा देवी सोमवार सुबह को हरिद्वार से दून पहुंची। रेलवे स्टेशन के बाहर वह शिमला बाईपास आने के लिए विक्रम का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक कार उसके सामने आकर रुकी, जिसमें दो लोग सवार थे। कार सवार लोगों ने महिला से गढ़वाली भाषा में बात कर शिमला बाईपास छोड़ देने की बात कही। गढ़वाली होने पर महिला को विश्वास आ गया और वह कार में बैठ गई। बताया जा रहा है सहारनपुर चौक के समीप कार सवार लोगों ने महिला को बताया कि वे प्रेस से हैं। आगे चेकिंग हो रही है। बेहतर है कि वे गले की चेन उतारकर लिफाफे में रख दें। महिला ने विश्वास कर लिफाफे में चेन रख ली। शिमला बाइपास पहुंचने पर कार कार सवार लोगों ने लिफाफा थमाकर महिला को कार से उतार दिया। महिला ने लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें सोने की चेन के बजाय कंकर पत्थर थे।

Posted By: Inextlive