- 10 क्रेन का भी प्रपोजल तैयार

देहरादून : ट्रैफिक सुधार को लेकर पुलिस ने 13 नई इंटरसेप्टर का प्रपोजल तैयार किया है। इसके बाद राज्य में 21 इंटरसेप्टर वाहन हो जाएंगे। साथ ही 10 क्रेन भी खरीदने की तैयारी है। अगले माह तक खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

निदेशालय के पास पूरा बजट

स्टेट में ट्रैफिक निदेशालय बनने के बाद फोर्स में तो इजाफा हुआ, लेकिन 13 जिलों में ट्रैफिक पुलिस के पास संसाधनों का अभाव बरकरार है। ट्रैफिक निदेशालय शासन से मिलने वाले बजट के अलावा रोड सेफ्टी फंड से संसाधनों की पूर्ति कर रहा है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। इसी को देखते हुए ट्रैफिक निदेशालय ने सख्त ट्रैफिक नियमों को लागू होने से पहले पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाई है। इसमें पहले चरण में 13 नई इंटरसेप्टर और 10 क्रेन खरीदने का प्रपोजल तैयार किया गया है। ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने बताया कि अभी तक राज्य पुलिस के पास 8 इंटरसेप्टर वाहन हैं। इसमें से कई बार वाहन खराब हो जाते हैं। ऐसे में इंटरसेप्टर से कार्रवाई जारी रखनी संभव नहीं होती है। नए वाहन खरीदने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए निदेशालय के पास बजट भी है। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन वाहनों की खरीद की जाएगी।

Posted By: Inextlive