दरअसल लोकसभा चुनाव के बीच शादियों के मुहूर्त ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं। आरटीओ की ओर से चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को गतव्य तक पहुंचाने के लिए गाडिय़ों को चुना जा रहा है।

-1650 गाडिय़ां 16 से 20 तक रहेगी अधिग्रहित, शादियों में शामिल गाड़ी को रखा गया दूर
-टैक्सी-मैक्सी, बस समेत ट्रक की ड्यूटी रहेगी मौजूद

देहरादून -:
आरटीओ में इन दिनों पब्लिक जाकर शादी के लिए गाड़ी छोडऩे की गुहार लगा रही हैं। उनका कहना है कि उनकी गाड़ी को छोड़ दें। ताकि, गाडिय़ों का इस्तेमाल शादी के लिए की जा सके। आरटीओ के अनुसार अब तक 1650 गाडिय़ों को चुना गया है। जिनमेंं टैक्सी, मैक्सी, बस समेत ट्रक भी चुने गए। जिससे चुनाव ड््यूटी के दौरान ट्रांसपोर्ट की दिक्कत न झेलनी पड़े। लेकिन, शादी का मुहुर्त होने के कारण गाडिय़ों को चुनाव ड्यूटी से छूट के लिए मांग कर रहें हैं। हालांकि, दून में गाड़ी की उपलब्धता होने के कारण गाडिय़ों की दिक्कत नहीं आ रही। लेकिन, चकराता, त्यूणी गाडिय़ों की कमी के कारण व्यवस्था करने में थोड़ी दिककत झेलनी पड़ रही हैं।

ये है मामला
इसके लिए आरटीओ कॉमर्शियल वाहनों का चयन कर रहा हैं। इस बीच आरटीओ की टीम ने कई टैक्सी गाडिय़ों के साथ प्राइवेट बसों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैयार किया है। शादियों के लिए बस टैक्सियां नहीं मिल पा रही हैं। जो बस टैक्सियां एंडवास में शादियों के लिए बुक है उनका चुनाव में अधिग्रहण किया गया। जिससे समस्या पहाड़ों में ज्यादा बढ़ गई हंै। गाडिय़ों को चुनाव से मुक्त कराने के लिए लोग अब आरटीओ के चक्कर काट रहे हैं।

16 से 20 तक रहेगी गाड़ी अधिग्रहित
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन विभाग की ओर से 16 से 20 अप्रैल तक के लिए अब तक 1650 गाडिय़ों को अधिग्रहित किया गया हैं। जो बूथो के व्यवस्था बनाने से लेकर मतदान के लिए टीम को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहनों को चुना गया हंै। इनमें कई बसें भी शामिल हैं। जो शादियों में बारात के लिए बुक थी।

ये-ये गाड़ी बुक
टैक्सी मैक्सी - 750
टाटा सूमो व अन्य - 300
बसें- 550
छोटे ट्रक - 50

सभी गाडिय़ां मौजूद
आरटीओ के अनुसार चुनाव ड्यूटी के लिए चयनित गाडिय़ों में सरकारी के साथ प्राइवेट गाडिय़ां भी शामिल हंै। इनमें वे गाडिय़ां भी शािमल है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल होती है। जिन्हें रूट से हटाया गया है। हालांकि, जिन रूट्स पर ज्यादा बसें है उन्हीं रूट्स पर से बसों को अधिग्रहित किया गया हैं।

पर्वतीय मार्गो में बढ़ सकता है संकट
16 अप्रैल से कुछ रूट्स पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संकट हो सकता हैं। सबसे ज्यादा पर्वतीय रूटों पर चलने वाली सभी बसों का चुनाव के लिए अधिग्रहण किया गया है। टीजीएमओ के सचिव ने बताया कि उनकी कंपनी की कुल 480 बसों का अधिग्रहण हो रखा है। जो 16 अप्रैल से चुनाव ड्यूटी पर भेजी जाएगी। इसके साथ ही अन्य कंपनी के भी बसों का अधिग्रहण किया गया हैं।

वर्जन -:
ऐसे वाहन जो शादी के लिए बुक है। उनका शादी के दिन चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जा रहा हैं। हालांकि, दून में अधिक गाड़ी होने के कारण ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन, पर्वतीय मार्ग पर दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। फिलहाल हमारी ओर से एक्स्ट्रा वाहनों की भी व्यवस्था की गई हैं। :-
शैलेश तिवारी, आरटीओ एनफोर्समेंट देहरादून

Posted By: Inextlive