सर शादी है। चुनाव ड्यूटी से मेरी गाड़ी को छूट दे दीजिए। आरटीओ के पास आजकल एक नहीं ऐसी सैकड़ों गुहार आ रही हैं। वाहन स्वामियों व चालकों का कहना है कि उनकी गाड़ी को चुनाव ड्यूटी से मोहलत दे दी जाए। जिससे वाहनों का इस्तेमाल शादी के लिए किया जा सके।

1650 वाहनों का 16 से लेकर 20 अप्रैल तक अधिग्रहण, शादियों में शामिल गाडिय़ों को रखा गया दूर

देहरादून, 18 अप्रैल (ब्यूरो)। आरटीओ ऑफिस की मानें तो अब तक चुनाव ड्यूटी के लिए 1650 वाहनों का अधिग्रहण किया जा चुका है। इनमें टैक्सी, मैक्सी, बस, ट्रक व रोडवेज की बसें शामिल हैं। लेकिन, इधर शादी के मुहुर्त होने की वजह से वाहन चालक व मालिकान अपने वाहनों को चुनाव ड्यूटी से बाहर रखने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। हालांकि, दून में गाड़ी की उपलब्धता होने के कारण दिक्कत कम आ रही है। लेकिन, चकराता, त्यूणी जैसे इलाकों में वाहनों की कमी के कारण लोग खासे परेशान हो रहे हैं।

ये है मामला
लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार परिवहन विभाग वाहनों के अधिग्रहण पर जुटा हुआ है। आरटीओ की टीमें हर तरफ सड़क पर मौजूद हैं। जहां भी इन टीमों को वाहन नजर आ रहे हैं, रोक कर उनके वाहनों की चुनाव में ड्यूटी लगा दी जा रही है। ऐसा न करने पर आरटीओ वाहन चालकों व मालिकानों को केस दर्ज होने के साथ 10 हजार तक का चालान काटे जाने के लिए भी डरा रहे हैं।

एडवांस बुकिंग से परेशानी बढ़ी
दूसरी ओर शादियां होने के कारण वाहन नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि, कई वाहन संचालकों ने तो शादी तक की एडवांस बुकिंग की है। ऐसे में ये संचालक हर रोज आरटीओ दफ्तर का चक्कर काटकर थक गए हैं।

चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण
टैक्सी मैक्सी - 750
टाटा सुमो व अन्य - 300
बसें- 550
छोटे ट्रक -50

सरकारी, प्राइवेट सभी बराबर
आरटीओ के अनुसार चुनाव ड्यूटी के लिए चयनित गाडिय़ों में सरकारी के साथ प्राइवेट गाडिय़ां भी शामिल की गई हंै। इनमें वे गाडिय़ां भी शािमल है, जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल होती है। जिन्हें रूट से हटाया गया है


ऐसे वाहन जो शादी के लिए बुक हैं। उनको शादी के दिन चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जा रहा हैं। हालांकि, दून में अधिक गाडिय़ां होने के कारण ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन, हिल रूट्स पर दिक्कत जरूर बना हुई है। फिलहाल आरटीओ की ओर से एक्स्ट्रा वाहनों की भी व्यवस्था की गई हैं।
शैलेश तिवारी, आरटीओ, एनफोर्समेंट दून

वाहन नहीं भेजा, तो कार्रवाई तय
वाहन स्वामी चुनाव में अपने वाहनों को भेजने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने परमिट पर कार्रवाई के साथ वाहन स्वामी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करने की तैयारी कर ली है।

दून में वाहनों के अधिग्रहण
-दून जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा वाहनों का अधिग्रहण।
-इसमें करीब 1 हजार वाहन पहले से चुनाव ड्यूटी पर लगे
-बाकी 800 वाहन पोलिंग पार्टियां के लिए की गई हैं तैयार।


टैक्सी, मैक्सी व बसों की किल्लत
चुनाव को लेकर जिस प्रकार वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। उसके एवज में कई रूट्स पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दिक्कत हो गई है। यहां तक कि रोडवेज की बसों का भी अधिग्रहण होने के कारण बसें नहीं मिल पा रही हैं। यहां तक कि स्कूलों की बसों का भी अधिग्रहण किया गया। जिससे स्कूलों में भी बच्चों के स्कूल जाने की दिक्कत हो गई है। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम दून से गढ़वाल मंडल जाने वाली टैक्सी, मैक्सियों व बसों को लेकर सामने आ रही है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive