- कोरोना के चलते मेहंदी लगाने के इस बार कम ऑर्डर

- बाजार में लुभावने करवे बन रहे अट्रैक्शन

देहरादून। करवा चौथ के लिए बाजारों में रौनक तो देखी जा रही है, लेकिन मेंहदी लगवाने के ऑर्डर इस बार कम आ रहे हैं। 4 नवंबर को करवा चौथ है। करवा चौथ पर सबसे ज्यादा क्रेज मेंहदी लगवाने को लेकर देखा जाता है। लेकिन, इस बार मेहंदी आर्टिस्ट्स के पास एडवांस बुकिंग न के बराबर है।

सोशल डिस्टेंसिंग कैसे हो मेंटेन

मेंहदी लगाने के लिए बाजार में एक ही जगह पर अधिक महिलायें एकत्र न हों ये बड़ी चुनौती है। ऐसे में मेहंदी आर्टिस्ट्स ने घर-घर विजिट कर मेहंदी रचाने का भी ऑफर दिया है।

अट्रैक्टिव करवे मार्केट में

बदलते समय के साथ ही करवा चौथ के व्रत के लिए इस्तेमाल होने वाले करवे और दिये भी नए रूप में आने लगे हैं। इस बार बाजार में गोल्डन करवों की खासी डिमांड है। मार्केट में मैचिंग करवे, थाली, दीयों की भी डिमांड देखी जा रही है।

इस बार करवे और भी अट्रैक्टिव रेंज में मिल रहे हैं। मैचिंग थाली, दीया और करवा ज्यादा अट्रैक्टिव है। कीमत भी रीजनेबल है।

- अंजली

इस बार दो रंग के करवे अटेक्शन का पार्ट बने हुए हैं। गोल्डन रंग के करवे और रेड रंग के करवे नए लुक में आए है।

- सुनील व्यापारी

Posted By: Inextlive