- रहमत और बरकत के दिन घर आई नई खुशियां

- कहीं बेटी के जन्म से घर हुआ रौशन तो कहीं जन्मा चिराग

-बच्चों के जन्म पर मस्जिदों में दिया गया जान का सदका

DEHRADUN मुबारक हो, ईद पर अल्लाह ने ईदी के रुप में आपको बेटी दी है। अल्लाह के चमत्कार से मेरे घर भी बेटे के रूप में ईद का चांद आया है। ईद के मौके पर कुछ ऐसी ही आवाजों से दून महिला हॉस्पिटल का वार्ड गूंज उठा। ईद पर परिवार में नए मेहमान के आने से परिवार के लोगों को दिनभर हॉस्पिटल में आना-जाना लगा रहा।

---

फ् मुस्लिम बच्चों का हुआ जन्म

दून के महिला हॉस्पिटल के लेबर रुम इंचार्ज पूर्णिमा लामा ने बताया कि ईद के दिन सुबह तीन मुस्लिम महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया। जन्म देने वालों में आलिया प्रवीन व समीमा खातून ने लड़की को व सबनम ने लड़के को जन्म दिया। ईद के दिन घर में नन्हां मेहमान के जन्म लेने पर तीनों परिवार काफी खुश है।

----

जन्म का समय

-आलिया प्रवीन की बेटी का जन्म सुबह क्0:फ्भ् पर हुआ।

-समीमा खातून की बेटी का जन्म सुबह क्0:क्भ् पर हुआ।

-सबनम के बेटे का जन्म सुबह क्0:क्9 पर हुआ।

अल्लाह ने भेजा तोहफा

चांद रात में चांद का दीदार करने के बाद ईद पर जन्में बच्चों को उनके माता-पिता अल्लाह का तोहफा मान रहे है। उनका कहना है कि खुदा ने ईद के दिन उनके घर में ईद की खुशियां भेजी है। ----

बेटी देख बढ़ गई खुशी

क्लेमन्टाऊन के बड़ा भारूवाला निवासी माजीद और उनकी वाइफ समीमा खातून की ईद पर जन्मी बच्ची पहली संतान है। समीमा खातून का कहना है कि अपनी पहली संतान को लेकर उनके मन में काफी डर था। हर लड़की को अपनी पहली डिलिवरी को लेकर थोड़ा डर रहता है। मुझे भी था लेकिन जब मुझे मेरी बेटी का दीदार हुआ तो सारा दर्द गायब हो गया। ---

ईदू भाई या चांद मियां रखेंगे नाम

चांद रात से ही पत्‍‌नी की डिलीवरी होने के चांस बढ़ने पर माजरा निवासी सबनम के पति शफीक ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्‍‌नी को हॅास्पिटल में एडमिट कराने के बाद सोच लिया था कि वे बेटा होने पर अपने बेटे का प्यार नाम ईदू भाई या चांद मियां रखेंगे। ताकि उसे भी बड़े होने पर नाम लेते ही याद रहे कि वह ईद के दिन उनके घर में खुखियां लेकर आया था।

----

कोटस

'मेरी पत्‍‌नी सबनम को हमने फ्राइडे रात में हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहीं अगले दिन ईद के मौके पर मेरी पत्‍‌नी ने बेटे को जन्म दिया। इससे पूरे परिवार को खुश है और अल्लाह का धन्यवाद अदा कर रहे है.'

शफीक, निवासी आजाद कॉलोनी

----

'मेरी पत्‍‌नी समीमा खातून ने ईद के मौके पर बेटी को जन्म दिया। यह हमारे लिए डबल खुशियां लेकर आई है। क्योंकि यह हमारी पहली संतान है और ईद पर अल्लाह का तोहफा भी है। बेटी का नाम हम कुरान शरीफ में देखकर रखेंगे.'

माजीदा अली, निवासी बड़ा भारूवाला

----

Posted By: Inextlive