पूरी रात पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को संडे सुबह गिरफ्तार कर लिया। हाकम को एसटीएफ ऑफिस मेें बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने लाया गया जहां उसने खुद को पाक-साफ बताया और कहा कि उसे कांग्रेस के दबाव में गिरफ्तार किया गया है। हाकम सिंह को यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बताकर प्रचारित किया जा रहा है। लेकिन कई लोगों को मानना है कि इस मामले में कई बड़े नाम भी शामिल हैं। जिनकी गिरफ्तारी जरूरी है।

देहरादून ब्यूरो। पेपरलीक मामले में शुरुआती गिरफ्तारियों के बाद ही उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का नाम सामने आ गया था। एसटीएफ उसे गिरफ्तार करती, इससे पहले ही वह थाईलैंड भाग गया था। सैटरडे को हाकम सिंह थाईलैंड नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयर पोर्ट पहुंचा और वहां से जौलीग्रांट एयरपोर्ट एसटीएफ टीम को पहले से इसकी सूचना थी और टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मौजूद थी। लेकिन, हाकम चकमा देकर वहां से निकल गया।

हिमाचल भागने की फिराक में
हाकम देहरादून से अपनी ऑडी कार में सीधे नेटवाड़ पहुंचा। वह हिमाचल प्रदेश की भागने के प्रयास में था। लेकिन पता चलने पर पुलिस ने नेटवाड़ में उसे रोक लिया और मोरी लाकर पुलिस स्टेशन की हवालात में बंद कर दिया गया। देहरादून से एसटीएफ की टीम मोरी पहुंची और हाकम को पूछताछ के लिए देहरादून ले आई। सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले में 18वीं गिरफ्तारी
हाकम सिंह के रूप में एसटीएफ ने पेपरलीक मामले में 18वीं गिरफ्तारी की है। हाकम सिंह जिला पंचायत सदस्य जखोल है। इससे पहले 2008 से वर्ष 2013 तक ग्राम प्रधान लीवाड़ी रह चुका है। उसने कई जौनसारी एलबम में डांस भी किया है। बताया जाता है कि हाल के वर्षों में उसने मोरी में रिसॉर्ट और होम स्टे के साथ ही सेब की बगीचे भी खरीदे हैं।

मोरी के 80 कैंडीडेट हुए क्लियर
पेपरलीक वाली यूकेएसएसएससी एग्जाम में मोरी ब्लॉक के 80 कैंडीडेट्स ने वीडीओ एग्जाम क्लियर किया है। हाकम सिंह ने पूछताछ में उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली। पता चला है कि उत्तर प्रदेश के धामपुर शहर में ही उसने अपने कई कैंडिडेट को ले जाकर आंसर याद करवाये थे। वह 4 दिसंबर 2021 को कुछ छात्रों को दो वाहनों में लेकर धामपुर गया था, जिनमें गिरफ्तार आरोपी तनुज शर्मा भी शामिल था। तनुज शर्मा के घर पर भी करीब 20 से 22 कैंडीडेट्स को परीक्षा की पहली रात को पेपर के आंसर याद करवाये गये थे।

Posted By: Inextlive