यूकेएसएसएससी पेपरलीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बार पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है। वह फिलहाल हल्द्वानी के कुसमखेड़ा में रहता है। इस मामले में एसटीएफ अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार चुकी है। इस बीच सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा मामले में थाना रायपुर में दर्ज एक अन्य मामले की जांच का काम भी तुरंत प्रभाव से एसटीएफ को सौंपा गया है।

देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ ने दिनेश चंद्र जोशी नामक जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, वह पंतनगर यूनिवर्सिटी में वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल में असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर था और यूनिवर्सिटी से रिटायर होने के बाद हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में रह रहा था। एसटीएफ के अनुसार गहन पूछताछ और सबूतों व इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दिनेश चंद्र जोशी को गिरफ्तार किया गया है

प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा था
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार दिनेश जोशी यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य से जुड़ा रहा है और उसका संबंध लखनऊ की उस प्रेस से है जिसने यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर छापे थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा के पहले पेपर एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी और आसपास में छात्रों को दिए गए थे और इसके लिए 80 लाख रुपए लिए गये थे। एसटीएफ के अनुसार जोशी से की गई पूछताछ के आधार पर कुछ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है।

एक और एग्जाम की जांच
पीएचक्यू द्वारा परीक्षा लीक के एक अन्य मामले में जांच के बाद अनियमिताएं पाये जाने पर एसटीएफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सचिवालय रक्षक परीक्षा जो सितंबर 2021 में यूकेएसएसएससी द्वारा कराई गई थी, उसमें जांच में गड़बड़ी मिलने पर एसटीएफ ने थाना रायपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले की जांच भी पुलिस मुख्यालय ने एसटीएफ को सौंप दी है।

Posted By: Inextlive