- 19 से 22 मार्च तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में चैंपियनशिप का होगा आयोजन

>DEHRADUN: श्री स्पो‌र्ट्स एकेडमी में राज्य पैरा बैडमिंटन प्लेयर्स का सिलेक्शन ट्रायल हुआ। उत्तराखंड पैरा ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव प्रेम कुमार के मुताबिक कॉम्पिटीशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पैरा खिलाडि़यों को आगामी 19 से 22 मार्च तक 2020 तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 के लिए सिलेक्ट किया गया।

कई कैटेगरीज में हुआ ट्रायल

सिलेक्शन ट्रायल कमेटी में अमृत पाल सिंह व आदेश डबराल सहित कमेटी मंडल की अध्यक्ष आंशिक रतूड़ी आदि शामिल रहे। ट्रायल के लिए तमाम जिलों से करीब 55 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया, लेकिन बदले में 30 प्लेयर्स ही नेशनल पैरा बैडमिंटन कॉम्पिटीशन के लिए सिलेक्ट हो पाए। कैटेगरीज में व्हीलचेयर, अपर कैटेगरी व लोअर कैटेगरीज के मैच कराए गए। ट्रायल का आयोजन राज्य पैरा ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से कराया गया। सिलेक्टेड प्लेयर्स में व्हीलचेयर कैटेगिरी में भुवन चन्द्र गुणवंत, दिग्विजयसिंह, रवि, धनवीर व कमल शामिल रहे। जबकि महिला कैटेगरीज में नीरजा, मोनिका व निर्मला के अलाव अपर लिंब कैटेगरी में अमन, रविपाल, किशन कुमार, अक्षत, कमलेश, संदीप, आशीश व लोवर लिंब कैटेगरी में दशरथ सिंह, गौरव, सिद्धांत, शरद, नवीन, वीरेंद्र, नीतिश व शिवसिंह शामिल रहे।

Posted By: Inextlive