- पर्यटक स्थलों को खोलने की मांग पर व्यापारी हुए मुखर

देहरादून,

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन और कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन ने कंपनी बाग व गनहिल सहित शहर के सभी पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के लिए खोलने की मांग की है। इसको लेकर व्यापारियों ने कंपनी गार्डन गेट तथा गनहिल में धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि जब पर्यटकों को मसूरी आने की छूट दी गई है तो पर्यटन स्थल पर जाने की पाबंदी क्यों हैं। सरकार से इसके लिए शीघ्र ही गाइडलाइन जारी करने की मांग की।

शराब की दुकानें 10 बजे तक क्यों

ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने शराब की दुकानें रात दस बजे तक खोलने की अनुमति दी है और सामान्य दुकानों के लिए यह समय सीमा शाम पांच बजे तय की गई है। प्रतीत होता है कि सरकार को सिर्फ शराब कारोबारियों की ही ¨चता है। शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखने को कहा गया है, जबकि सप्ताहंत पर ही ज्यादा पर्यटक मसूरी आते हैं। कंपनी बाग वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र राणा ने कहा कि रोजाना सैकड़ों पर्यटक कंपनी गार्डन गेट तक आकर निराश होकर लौट रहे हैं। गार्डन परिसर के व्यापारियों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है, क्योंकि बीते साल भी गार्डन बंद रहा है। इस साल भी तीन महीने से गार्डन बंद है। धरना देने वालों में जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, सुरेंद्र राणा, शंभू प्रसाद सकलानी, खेम सिंह, रघुबीर सिंह, सुरेंद्र रावत, चंद्र मोहन खत्री, दिनेश गोदियाल आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive