- आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में कुलसचिव के खिलाफ छात्रों ने दिया धरना

- कहा, मांग पूरी न होने पर किया जाएगा उग्र आंदोलन

DEHRADUN: उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ता व छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन कर कुलसचिव को बर्खास्त किए जाने व सीबीआई जांच की मांग की। छात्रों ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। गुरुवार को एबीवीपी छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। संगठन के प्रांतीय मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि यूनिवर्सिटी में शुरू से ही भ्रष्टाचार हो रहा है। शिक्षण संस्थानों में भ्रष्टाचार फैलाने वालों के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

संगठन व डीएवी कॉलेज के छात्रनेता सुभम सिमल्टी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ। मृत्युंजय मिश्रा को बर्खास्त व उनके खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। करोड़ों रुपए का घोटाला, फीस बढ़ाने व स्कॉलरशिप रोकने के मामले यूनिवर्सिटी में कई सालों से बढ़ते जा रहे हैं। छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी छात्रों द्वारा छात्रों से फीस वसूल रही है, लेकिन छात्रों को सुविधा नहीं मिल पाती। छात्रों ने कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस दौरान डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, हिमांशु, नवीन पंत, मोहित सैनी, प्रदीप कुमार, सूरज, प्रशांत, हिमांशु शर्मा, अमित, प्रियंका, किरन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive