मौसम विभाग ने भारी वर्षा की अपनी एक दिन पहले की चेतावनी का दायरा बढ़ाते हुए शुक्रवार को गढ़वाल क्षेत्र के अनेक स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा देहरादून सहित राज्य के लगभग सभी हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है.

DEHRADUN :

 

दून में कई दौर बारिश संभव

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को देहरादून में आमतौर पर बादल छाये रहने और दिन में कई दौर तेज बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में भी ख् से फ् डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। गुरुवार को दोपहर बाद से देहरादून में घने बादल छाये हुए हैं। हालांकि देर शाम तक बारिश नहीं हुई है।

 

तीन जिलों का था अनुमान

मौसम विभाग ने बुधवार को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी, लेकिन गुरुवार के गढ़वाल मंडल में अनेक स्थानों पर बहुत भारी और कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

शासन ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केन्द्र के विशेष कार्याधिकारी की ओर से सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाजरी ने सभी जिलों को अगले ख्ब् घंटे के दौरान पूरी तरह से सतर्कता बरतने और स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

Posted By: Inextlive