Dehradun: नेहरू कॉलोनी थाना एरिया के हरिद्वार बाईपास रूट पर ओवर स्पीड रोडवेज बस ने स्कूटी सवार युवती को अपनी चपेट में ले लिया. एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे बस ड्राइवर को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस के मुताबिक मृतका सचिवालय सुरक्षा अधिकारी पीसी खंतवाल की पुत्री थी.


Death on the spot
गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एमबीए फाइनल इयर की 21 वर्षीय स्टूडेंट प्रियंका अपने बालावाला स्थित घर से आईएसबीटी के लिए निकली थी। इस दौरान बाईपास पुलिस चौकी और कारगी चौक के बीच विपरीत दिशा से आई रोडवेज बस संख्या यूए07 4166 ने उसे रौंद डाला। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, बस की गति काफी तेज थी और उसने रांग साइड जाकर स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर मिले आईडी कार्ड के आधार पर मृतका का पता लगा। जिसके बाद हादसे की जानकारी फैमिली मेंबर्स को दी गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय पुलिस कर्मियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष अबुल कलाम ने चालक का नाम सुरजन सिंह बताया। पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार ड्राइवर के खिलाफ कानूनी धारा में कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive