- पानी का रिसाव होने के चलते मुख्य टनल में रेस्क्यू हो रहा बाधित

GOPESHWAR: तपोवन में विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की मुख्य टनल से रविवार को एक और शव बरामद हुआ। यहां से अभी तक 14 शव निकाले जा चुके हैं। इस बीच, बीते चौबीस घंटों के अंतराल में मिले छह शवों की शिनाख्त कर ली गई हैं। पानी का रिसाव ज्यादा होने से टनल के भीतर रेस्क्यू बार-बार बाधित हो रहा है।

टनल में दलदल से परेशानी

सात फरवरी को आपदा आने के बाद से ही समूचे ऋषिगंगा कैचमेंट क्षेत्र में रेस्क्यू चल रहा है। धौलीगंगा और ऋषिगंगा नदियों में उफान के साथ आए मलबे में लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना, नेवी और स्थानीय पुलिस के साथ ही सीमा सड़क संगठन की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्याें में जुटी हैं। तपोवन स्थित विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के मुख्य बैराज साइट पर विगत दिवस पांच शव मिले थे। रविवार को मुख्य टनल से भी एक शव बरामद किया गया। बैराज में दलदल होने के मद्देनजर पंपिंग के जरिये इसमें जमा पानी को बाहर फेंका जा रहा है। इस वजह से अभी बैराज के किनारों से ही मलबा हटाया जा रहा है। बैराज के मध्य तक पहुंचने के लिए इसके सूखने का इंतजार किया जा रहा है। मुख्य टनल के भीतर पानी का अत्याधिक रिसाव होने के कारण रेस्क्यू बाधित हो रहा है। आपदा आने से कुछ देर पहले इस टनल के रास्ते 34 कर्मचारी फ्लशिंग टनल में काम करने गए थे। उन्हीं की खोजबीन में मुख्य टनल से मलबा हटाया जा रहा है। धौलीगंगा के उफान के साथ काफी मात्रा में मलबा और पानी इस टनल में चला गया था। इसे साफ करने में रेस्क्यू टीमों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि लापता व्यक्तियों की तलाश में नदियों के किनारे विभिन्न टीमें बनाकर रेस्क्यू किया जा रहा है। रैणी में वैली ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर भी मलबा हटाकर लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है।

इनकी हुई शिनाख्त

- सुनील बकला, पुत्र प्रकाश बकला निवासी बेटहाट चौरतंगी पोस्ट ऑफिस हेसापीरी थाना बागुरु हिल्स जिला लोहरदग्गा झारखंड

- मुन्ना कुमार, पुत्र बिदेश्वरी सिंह निवासी ग्राम भेवाखुर्द पोस्ट ऑफिस दौड़पुर, जिला सारण बिहार

- ज्योतिष बकला, पुत्र मनोज बकला निवासी ग्राम बेटहाट चौरतंगी पोस्ट ऑफिस हेसापीरी थाना बागुर हिल्स जिला लोहरदग्गा झारखंड

- अमृत कुमार, पुत्र कैलाश महतो निवासी ग्राम जरादीह पोस्ट ऑफिस मुंगा सरला जिला बोकारो झारखंड

- जलाल, पुत्र इश्तियाक अली निवासी ग्राम इच्छानगर पोस्ट ऑफिस मांझा थाना सिगाही जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

- जीवन सिंह, पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम पंजिया थाना कालसी देहरादून

रेस्क्यू अपडेट

कुल लापता, 204

शव बरामद, 68

मानव अंग बरामद, 28

अब तक शिनाख्त, 38

अब भी लापता, 136

गुमशुदगी दर्ज, 204

डीएनए सैंपल, 169

Posted By: Inextlive