देहरादून, दून के कई इलाके आजकल जंगली जानवरों से परेशान हैं। गुरु रोड निवासी कुछ ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने डीएफओ को पत्र लिखकर बिज्जुओं से निजात दिलाने की मांग की है। गुरु रोड निवासी मनजीत सिंह कोहली ने डीएफओ को लिखे पत्र में कहा है कि इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार बिज्जुओं का आतंक जारी है। रात में करीब 10 बजे से लेकर मध्यरात्रि दो बजे तक बिज्जुओं का इलाके में मूवमेंट रहता है। जिससे बच्चों में खासी दहशत बनी हुई है। स्थानीय लोगों के आग्रह पर वन विभाग ने फिलहाल पिंजड़े लगा दिए हैं।

एक घंटे में हो पाया सांप का रेस्क्यू

प्रेमनगर के खैरी गांव में एक सांप को रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम को एक घंटे का वक्त लग गया। दरअसल, गांव के एक घर में सांप टिन शेड वाले छत पर चढ़ गया। वन विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर सांप को रेस्क्यू किया तो कोबरा निकला। इस दौरान स्थानीय निवासी अभिषेक के घर की छत भी तोड़नी पड़ी। कोबरा के रेस्क्यू होने पर अभिषेक व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

Posted By: Inextlive